What is the revenue of Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर को लेकर लोगों की खूब आस्था है। जब से मंदिर का उद्धघाटन हुआ है, तब से रोजाना लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शनों के लिए आते हैं। बहुत से श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से चढ़ावा और दान देते हैं। इस दान से सरकार की खूब कमाई होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पिछले 5 सालों में अब तक सरकार को करीब 400 करोड़ रुपये तक का टैक्स दिया है। इस बात की जानकारी खुद ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि यह राशि 5 फरवरी 2020 से 5 फरवरी 2025 के बीच दी गई है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि एक साल में राम मंदिर से सरकार को कितना टैक्स मिलता है? आइए जानें, अयोध्या राम मंदिर से सरकार को कितना टैक्स मिलता है?
यह भी देखें- Tax Saving: अपनी कमाई पर इन पांच तरीकों से बचाएं टैक्स, पैसा भी बढ़ता रहेगा
अयोध्या के राम मंदिर से सरकार को भारी-भरकम टैक्स की रकम मिलती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसीटी टैक्स की बात करें, तो 400 करोड़ रुपये में से 270 करोड़ रुपये तो केवल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी टैक्स) के तौर पर ही भरे गए हैं। वहीं, बाकी के 130 करोड़ रुपये अन्य टैक्स कैटेगरी के तहत भरे गए हैं। इस 130 करोड़ रुपये में टीडीएस, लेबर सेस, ईएसआई, बीमा जैसी चीजें भी शामिल हैं।
जब से राम मंदिर बना है, तब से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ यहां बढ़ती जा रही है। राम मंदिर के निर्माण के बाद, से ही अयोध्या एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बन चुका है। एबीपी की एक खबर के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में करीब 16 करोड़ टूरिस्ट अयोध्या घूमने आए। इसमें से 5 करोड़ लोग राम मंदिर के दर्शनों के लिए आए। यहां से बढ़ते पर्यटन से स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान भी 1.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने अयोध्या का दौरा किया था।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वित्तीय रिकॉर्ड का ऑडिट नियमित तौर पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अधिकारी करते हैं। इस ऑडिट के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि ट्रस्ट के वित्तीय लेन-देन पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से होते रहें।
यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में दान दे कर ऐसे बचा सकते हैं Tax! जानें क्या है आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।