EPFO Pension System: प्राइवेट जॉब करने वालों कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ की सुविधा दी जाती है। ईपीएफ अकाउंट में इम्प्लॉई और एम्प्लायर (कंपनी) दोनों योगदान करते हैं। दरअसल, कर्मचारी पेंशन योजना(EPS) एक तरह की रिटायरमेंट स्कीम है, जिसमें यूजर्स को प्रति माह एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। फिर, इस पर सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है और इस तरह रिटायरमेंट तक यूजर के पीएफ अकाउंट मोटी रकम जमा हो जाती है।
आपको बता दें कि यह कंट्रीब्यूशन बेसिक सैलरी प्लस डियरनेस अलाउंस का 12-12 फीसदी होता है। इसके अलावा सरकार हर साल EPF की ब्याज दरें तय करती हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर सालाना 8.1 फीसदी ब्याज मिला था। इसी तरह तय राशि के अनुसार रिटायरमेंट के बाद आपकी पेंशन बनती है। अगर आप निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं, तो आपको रिटायर होने के बाद कितनी पेंशन मिलेगी, आइए इसके कैलकुलेशन और फॉर्मूले के बारे में यहां विस्तार से बताते हैं।
ईपीएफ के बारे में बेहतर तरीके से समझने के लिए आप इसको उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस मिलकार 15,000 रुपये है। इसके अलावा, आपकी उम्र 40 साल है, तो रिटायरमेंट तक यानी 58 साल की उम्र तक आपके पास 27.66 लाख रुपये रिटायरमेंट फंड तैयार हो सकता है। आपको बता दें कि ईपीएफ स्कीम के तहत आप मैक्सिमम 58 साल तक ही कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं। यदि आपको उदाहरण से क्लियर नहीं हुआ है, आगे इसके कैलकुलेशन के बारे में भी जान सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है एक UAN पर दो से ज्यादा EPF अकाउंट मर्ज करने का प्रोसेस
इसे भी पढ़ें- अब EPFO क्लेम करना नहीं होगा मुश्किल, जानिए पूरी प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि EPF अकाउंट में इम्प्लॉई की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस(महंगाई भत्ते) का 12 फीसदी जमा होता है। वहीं, एम्प्लॉयर की 12 फीसदी की रकम दो भागों में जमा होती है। इसमें 8.33 फीसदी रकम इम्प्लॉई पेंशन अकाउंट में जाती है और शेष 3.67 फीसदी रकम ही ईपीएफ अकाउंट में जाती है।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है UAN नंबर एक्टिवेट करने का आसान तरीका?
निजी क्षेत्र में कार्यरत 58 साल के कर्मचारी को ही पेंशन का लाभ मिलता है। आपको बता दें कि Early Pension के विकल्प का चयन करने के बाद उन्हें पहले भी पेंशन मिल सकता है। Early Pension में भी व्यक्ति की उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए। हालांकि, वक्त से पहले जो भी पेंशन लेते हैं, उन्हें 4 फीसदी का नुकसान सहना पड़ता है। उदाहरण के लिए यदि आप 56 की उम्र में Early Pension का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको मूल राशि का 92 फीसदी ही अमाउंट पेंशन के तौर पर मिलेगी, लेकिन 58 साल के बाद आपको सामान्य पेंशन राशि मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- PF अकाउंट होल्डर ऐसे कर सकते हैं पेंशन से कमाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।