यूएएन (UAN) एक पेंशन अकाउंट नंबर होता है, जो कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है ताकि उनके एम्प्लॉयर (EPFO) द्वारा संचालित उनके विभागीय भत्तों को मैनेज किया जा सके। जब किसी कर्मचारी का नौकरी बदलता है, तो उनके द्वारा पूर्व में रखे गए पिछले EPF अकाउंटों को उनके नए UAN के साथ मर्ज किया जा सकता है। यहां कुछ जानकारी दी गई है, जो इस प्रक्रिया का हिस्सा हो सकते हैं।
यह खबर खासकर उन व्यक्तियों के लिए बहुत जरूरी है, जो प्राइवेट नौकरी बदलते हैं। कई बार कर्मचारी को ये गलतफहमी रहती है कि उसका UAN नंबर एक है तो उसका ईपीएफ अकाउंट भी एक ही होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, यह जरूरी है कि लोग इस बात को समझें कि कई बार नौकरी बदलने पर नई कंपनी आपके लिए नया EPF अकाउंट खोल देती है, जिसके कारण एक UAN के साथ कई EPF अकाउंट जुड़ जाते हैं। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के अनुसार, एक UAN के साथ केवल एक EPF अकाउंट होना चाहिए।
इस वजह से एक UAN के अंतर्गत आपके कई सारे EPF अकाउंट हो जाते हैं। इन अकाउंट को जब तक मर्ज न किया जाए, तो आपका सारा बैलेंस एक जगह नहीं दिखता है। इसलिए, अगर आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट को मर्ज करना चाहते हैं, तो आसानी से घर बैठे इस प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नए अकाउंट में ऐसे ट्रांसफर करें पुरानी कंपनी का पीएफ बैलेंस
इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Balance
सभी EPF अकाउंट का बैलेंस एक जगह दिखेगा। PF क्लेम करना आसान होगा। EPF अकाउंट को मैनेज करना आसान होगा।
EPF अकाउंट मर्ज करने के लिए किसी भी एजेंट या बिचौलिए को पैसे न दें और EPFO की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।