पीएफ अकाउंट उन लोगों का होता है जो नौकरी करते हैं। पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक करने की भी सुविधा दी जाती है। कई लोग ऐसे होते है जिन्हें खुद का पीएफ अकाउंट भी चलाने नहीं आता है। ऐसे में अगर आपको भी नहीं पता है कि कैसे पीएफ अकाउंट के रखें पैसे को चेक किया जाए तो आपको यह पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।
पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा होते है
पीएफ अकाउंट उन लोगों को खुलता है जो नौकरी करते हैं। कंपनी हर महीने आपकी सैलरी से पैसा काटकर आपके PF Account में जमा करती है। आपके पीएफ अकाउंट में, कंपनी की ओर से जो 12 प्रतिशत जमा होता है, उसमें से 8.33 प्रतिशत, अलग करके आपके पेंशन अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। बाकी बचा हुआ 3. 67 प्रतिशत आपके पीएफ अकाउंट में ही जुड़ जाता है। इस प्रकार वास्तव में आपके पीएफ अकाउंट में कुल 15.67 प्रतिशत जमा होता है और बाकी हिस्सा पेंशन अकाउंट में जमा होता है। सभी कंपनी के नियम अलग भी हो सकते हैं।
ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस
- EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके साथ ही सर्विस टैब पर क्लिक करें।
- अब ‘फॉर इम्पलॉई‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- अब आपके सामने आपका अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा।
SMS के जरिए भी चेक होता है बैलेंस
फोन की मदद से भी आप चाहे तो पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी UAN ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG' फॉर्मेट लिखकर भेजना होगा। यह सर्विस कई भाषा में दी जाती हैं। इसके जरिए आप चाहे तो मैसेज से भी अपना बैलेंस चेक कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-जॉब के समय नहीं निकाला है पीएफ का पैसा, तो रिटायरमेंट पर मिलेंगे ये बेनिफिट्स
अगर आपका भी कोई सवाल है, तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछें। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों