8वें वेतन आयोग लागू होने से क्या र‍िटायर कर्मचार‍ियों को होगा फायदा, कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें सब कुछ

8th Pay Commission लागू होने से कर्मचारियों को नेशनल पेंशन सिस्‍टम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि र‍िटायर कर्मचार‍ियों को इससे क्या होगा फायदा और कितनी पेंशन बढ़ सकती है।
image

8th Pay Commission Updates: मोदी सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए मंजूरी दे दी है। इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगी। इसके अलावा, रिटायर हुए कर्मचारियों को भी पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। हर वेतन आयोग के लागू होने के बाद वेतन में वृद्धि के साथ-साथ रिटायर कर्मचारियों की पेंशन भी संशोधित की जाती है। ऐसे में, सभी के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या 8वें वेतन आयोग के लागू होने से रिटायर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदे हो सकते हैं।

रिटायर कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता भी वेतन आयोग लागू होने के बाद संशोधित किया जाता है। जब भी महंगाई भत्ते की दरें बढ़ती है, तो पेंशनभोगियों को हर महीने ज्यादा पेंशन मिलने की संभावना रहती है। आइए यहां विस्तार से जानते हैं कि इसका रिटायर कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और उनके पेंशन में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?

8th pay commiossion for retire people

8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद पेंशन में अच्छी वद्धि की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वर्तमान पेंशन राशि जो करीब 9,000 रुपये है, वह बढ़कर 17,280 रुपये से 25,740 रुपये के बीच हो सकती है। यह बढ़ोतरी पूरी तरह से अंतिम फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करेगी। ऐसे में, 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से पेंशनभोगियों को इस महंगाई में थोड़ी राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-रिटायरमेंट के बाद EPFO से कितनी मिलेगी पेंशन? कैलकुलेशन के लिए जान लीजिए ये फॉर्मूले

सैलरी में कितना होगा इजाफा?

8th pay commission benefits for pension holders

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़कर 2.86 होने की संभावना है, जिससे वेतन और पेंशन दोनों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। फिटमेंट फैक्टर एक ऐसा गुणक है, जिसका उपयोग संशोधित वेतन और पेंशन की गणना के लिए किया जाता है। यदि 2.86 का फिटमेंट फैक्टर लागू होता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये तक पहुंच सकता है। यह वृद्धि सिर्फ मौजूदा कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि रिटायर्ड पेंशनभोगियों के लिए भी फायदेमंद होगी, क्योंकि यह उनकी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें-क्या 8th Pay Commission से 3 गुना बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, कब से होगा लागू?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP