8th Pay Commission: भारत में कब लागू हुआ था पहला वेतन आयोग? जानें तब से अब तक कितनी बढ़ गई है सैलरी

8th Pay Commission Updates: वेतन आयोग केंद्र सरकार द्वारा एक तरह से गठित की गई कमेटी होती है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी स्ट्रैक्चर की समीक्षा करके उसमें बदलाव की सिफारिश करती है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि आयोग 2026 तक 8वें वेतन आयोग लागू होने की संभावना है।
image

8th Pay Commission Updates: भारत में सरकारी कर्मचारियों के वेतन ढांचे को नियमित और संतुलित करने के लिए वेतन आयोग का गठन किया जाता है। यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी, भत्ते और अन्य लाभों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम करता है। अब तक सात वेतन आयोग गठित किए जा चुके हैं और इसके 10 सालों के बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, जो 2026 से लागू होगा। इस आयोग की सिफारिशों से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा होने की संभावना है।

पहले वेतन आयोग से लेकर आगामी आठवें वेतन आयोग तक, हर आयोग ने सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति को सुधारने और महंगाई के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रक्रिया कर्मचारियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होने के साथ-साथ देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देती है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि पहले वेतन आयोग का गठन कब और कैसे हुआ था। साथ ही, यह भी जानेंगे कि तब से लेकर अब तक सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ गई है।

कब लागू हुआ था पहला वेतन आयोग?

8th Pay commission details

देश में अब तक सात वेतन आयोगों का गठन किया जा चुका है। भारत में पहले वेतन आयोग का गठन मई 1946 से मई 1947 के बीच किया गया था। इस वेतन आयोग के अध्यक्ष श्रीनिवास वरदाचार्य थे। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और सेवा शर्तों में सुधार करना था। इस वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियो के लिए न्यूनतम वेतन 55 रुपये महीना और अधिकतम 2000 रुपये महीना की सिफारिश की थी, जिसका फायदा 15 लाख कर्मचारियों को मिला था।

इसे भी पढ़ें-PF अकाउंट होल्डर ऐसे कर सकते हैं पेंशन से कमाई

8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

Basic Salary details

अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन मौजूदा ₹18,000 से बढ़कर लगभग ₹34,560 हो सकता है। यह वेतन वृद्धि करीब 92% की होगी। इसके साथ ही, पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़कर ₹17,280 होने की संभावना है।

इस संशोधन से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई और अन्य आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में बड़ी राहत मिल सकती है। नई वेतन संरचना कर्मचारियों की जीवनशैली को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। साथ ही, उनकी वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगी। यह बदलाव न केवल व्यक्तिगत स्तर पर लाभकारी होगा, बल्कि घरेलू खपत को भी बढ़ावा देगा, जिससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-रिटायरमेंट के बाद EPFO से कितनी मिलेगी पेंशन? कैलकुलेशन के लिए जान लीजिए ये फॉर्मूले

पहले से आठवें वेतन आयोग तक कितनी बढ़ी सैलरी?

8th Pay Commission details in hindi

  • पहला वेतन आयोग: 55
  • दूसरा वेतन आयोग: 80
  • तीसरा वेतन आयोग: 196
  • चौथा वेतन आयोग: 750
  • पांचवां वेतन आयोग: 2550
  • छठ वेतन अयोग: 7000
  • सातवां वेतन आयोग: 18000

इसे भी पढ़ें-क्या 8th Pay Commission से 3 गुना बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, कब से होगा लागू?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP