Friendship Band: खास दोस्त के लिए घर पर इस तरीके से बनाएं फ्रेंडशिप बैंड

अगर आप भी अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर कुछ खास तोहफा देना चाहती हैं तो उनके लिए घर पर ही बैंड बना सकती हैं।

Friendship band for friend

हर किसी की लाइफ में एक दोस्त ऐसा होता है जो सबसे ज्यादा खास होता है। उसके साथ हम हर एक बात शेयर करते हैं। साथ ही सबसे ज्यादा समय बिताना भी हमें उसी के साथ पसंद आता है। दोस्ती जितनी पक्की फिल्मी पर्दे पर दिखाई जाती हैं उतनी ही रियल लाइफ में भी होती है। कई सारे लोग बचपन से लेकर बुढ़ापे तक अपनी दोस्ती को कायम रखते हैं और हमेशा अपने दोस्त का साथ निभाते हैं। इस बार फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने दोस्त के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं। घर पर ही उनके लिए फ्रेंडशिप बैंड को तैयार करें। इससे उनके लिए भी एक सरप्राइज गिफ्ट हो जाएगा और आप उसमें अपना प्यार उसे गिफ्ट कर पाएंगी।

फ्रेंडशिप बैंड के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

Friendship band

  • कलरफुल धागे
  • मोतियां
  • गम
  • पेस्टल कलर

फ्रेंडशिप बैंड बनाने का तरीका

DIY Friendship band creat

DIY Friendship band

  • बैंड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको सारी चीजों को एक जगह इकट्ठा करना है।
  • अगर आपको धागे वाले बैंड को रेडी करना है तो इसके लिए अलग-अलग कलर के धागे लें।
  • फिर इसमें ब्रेड बनाना तैयार करें।
  • इस बात का ध्यान रखें एक-एक करके आपको धागे का इस्तेमाल करना है तभी ब्रेड बन पाएंगी।
  • फिर इसके बीच में छोटे मोती को एड करें और गांठ लगाएं।
  • इसके बाद फिर इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।
  • जब ये पूरा बन जाए तो इसके आखिर में गांठ बांध दें और मोम की मदद से आखिरी सिरे को चिपका दें।
  • इस तरीके से आपको फ्रेंडशिप बैंड (फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है) रेडी हो जाएगा।

मोतियों से बनाएं फ्रेंडशिप बैंड

Friendship band dIY

  • अगर आपको मोती पसंद है तो आप इसके साथ भी अपना फ्रेंडशिप बैंड रेडी कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक धागा लेना है। फिर उसे सुई में पिरोना है।
  • इसके बाद थोड़े-थोड़े मोती उसमें डालने हैं।
  • जब बैंड बनकर तैयार हो जाए तो दोनों सिरे पर गांठ बांध देनी है।
  • ऐसे आपका बैंड तैयार हो जाएगा। जिसे आप अपने दोस्त (दोस्ती को ऐसे बनाएं मजबूत) की कलाई पर बांध सकती हैं।
  • इस दिन मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे

इस बार फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन एक दोस्त दूसरे दोस्त के हाथ में अपने द्वारा बनाए गए फ्रेंडशिप बैंड को बांधेगा, ताकि उनका साथ हमेशा के लिए बना रहे। आप भी घर पर इस तरीके से फ्रेंडशिप बैंड बनाकर दोस्त की कलाई पर बांध सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP