Relationship Tips: इन टिप्स से जानिए आप अपने पति की पहली पसंद हैं या नहीं

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे पता कर सकती हैं कि आप अपने पति की पहली पसंद है या नहीं। 

how to know if your husband treat you as first priority in your relationship

एक पति-पत्नी के रिश्ते में कई सारी जिम्मेदारियां होती है। अगर पति-पत्नी अपने रिश्ते में वह सारी जिम्मेदारियां सही से निभाते हैं तो वह रिश्ता कामयाबी की ओर बढ़ता है लेकिन अगर पति- पत्नी में से कोई भी एक दूसरे को महत्व नहीं देता है तो कई सारी चीजें उनके रिश्ते में खटास भर देती हैं।

कई बार कुछ ऐसे पति भी होते हैं जो कुछ कारणों के चलते अपनी पत्नी को इंपॉर्टेंस देना बंद कर देते हैं। इससे रिश्ते में पति-पत्नी के बिना वजह कई सारे झगड़े होना शुरू हो जाते हैं लेकिन फिर भी इसका कारण पत्नियों को नहीं पता चल पता है कि आखिर क्यों उनके पति उन्हें पहले की तरह प्रायोरिटी नहीं देते हैं। अगर आप यह जानना चाहती हैं कि आपके पति के लिए आप पहली पसंद है या नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

1) आपकी बातों को नहीं रखते कभी याद

relationship tips for couples

अक्सर कई रिश्तों में पति ऐसे होते हैं जो अपनी पत्नी की बातों को याद नहीं रखते लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पति आपकी कई सारी ऐसी बातें जो इंपॉर्टेंट होती है वह भी याद नहीं रखते तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है।

आपको बता दें कि कई बार कुछ ऐसी भी महत्वपूर्ण चीजें होती हैं जिनके बारे में आपके पति को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर वह ध्यान नहीं रखते हैं तो सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर ही आ जाती है और फिर आपको अकेले ही सारी चीजों को मैनेज करना पड़ता है।

आपको बता दें कि अगर लगातार आपके पति आपकी बताई हुई इंपोर्टेंट चीजों को भूल जाते हैं या फिर काफी समय बाद उन्हें आपकी कही हुई चीजें याद आती हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपकी बातें उनके लिए मायने ना रखती हो।

इसे भी पढ़ेंः Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच बना रहेगा प्यार, आजमाएं ये टिप्स

2) क्या करते हैं वो आपकी बातों को इग्नोर

अगर आपका पति आपकी बातों को ज्यादातर वक्त इग्नोर करता है तो हो सकता है कि आपको वो अपनी पहली पसंद ना मानते हो क्योंकि अगर कोई आपकी बातों को ध्यान देकर सुनता है और समझती है तो इसका यह मतलब है कि वह आपको महत्व देता है पर अगर ऐसा नहीं तो हो सकता है की आप उनके लिए महत्वपूर्ण ना हो। अगर आपके पति भी ज्यादातर समय आपको और आपकी कही हुई बातों को इग्नोर करते हैं तो यह एक साफ इशारा भी हो सकता है कि आप उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं।

इसे भी पढ़ेंःपति कभी नहीं बटाता घर के कामों में हाथ तो आजमाएं ये 5 अचूक तरीके

3)करते हैं आपसे बातें शेयर

अगर आपका पति आपसे अपने ऑफिस से रिलेटेड चीजें शेयर करता है तो वह यह दर्शाता है कि उनके लिए आप कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी व्यक्ति तभी अपनी बातें शेयर करता है जब उसे वैल्यू करता है। इससे आप भी यह पता कर सकती हैं कि आपके पति बाकि सबके मुकाबले आपसे अपनी बातें शेयर करना पसंद करते हैं। इस बात से आप यह पता कर सकती हैं कि आपके पति के लिए आप पहली पसंद है या नहीं।

इन सभी टिप्स से आप यह पता कर सकती हैं कि आप अपने पति की पहली पसंद है या नहीं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP