हल्दी की रस्म में आपकी फेवरेट ड्रेस पर लग गया है गहरा दाग? इन आसान तरीकों से मात्र 10 मिनट में देखें कमाल

हल्दी की रस्म हर शादी का एक खास दिन होता है, जिसमें महिलाएं पीले रंग की थीम के साथ खूबसूरत ड्रेस पहनकर तैयार होती हैं। ऐसे में, कई बार फेवरेट ड्रेस पर हल्दी के दाग लग जाते हैं, जिससे मूड खराब हो जाता है। अगर आपके ड्रेस पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप इसे हटाने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
How to remove haldi stains from clothes

हल्दी की रस्म हिंदू विवाह का एक महत्वपूर्ण फंक्शन है। इस रस्म में दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है। इसी के साथ, दुल्हन और अन्य महिलाएं भी इस अवसर पर पीले थीम के साथ खूबसूरती से सजती और संवरती हैं। ऐसे में, कई बार रस्मों के बीच उनके फेवरेट कपड़ों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं, जिसे हटाना काफी मुश्किल होता है।

हल्दी की रस्म में अगर आपकी फेवरेट साड़ी, लहंगे या कुर्ती पर भी दाग लग गया है, तो इन दागों को हटाने के लिए आप यहां से मदद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हल्दी के दागों को हटाने के कुछ आसान तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप मात्र 10 मिनट में अपने कपड़ों को चकाचक बना सकते हैं।

हल्दी के दागों को इन तरीकों से करें रिमूव

how to use lemon juice

नींबू का रस

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो दागों को हटाने में मदद करते हैं। हल्दी के रस्म में पहने फेवरेट कपड़े पर अगर दाग लग गया है, तो आप इस हिस्से पर ताजा नींबू का रस निचोड़कर उसे बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं। दाग वाली जगह पर नींबू का रस डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को हल्का रगड़ें और सादे पानी से धो लें। नींबू का रस रंगीन कपड़ों को फीका कर सकता है, इसलिए पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट अवश्य करें।

बेकिंग सोडा से छुड़ाएं हल्दी के दाग

baking soda tips

बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक स्क्रब है जो दागों को हटाने में मदद करता है। अगर आपकी फेवरेट ड्रेस पर हल्दी के दाग लगे हैं, तो उसके हिस्से पर बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट को लगाएं। कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को पानी से धो लें।

सफेद सिरके की लें मदद

सिरका में एसिड होता है जो दागों को हटाने में मदद करता है। फंक्शन में पहने ड्रेस पर अगर हल्दी का दाग लगा है, तो उस हिस्से पर सिरका लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को हल्के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-पानी गर्म करने से सफेद हो गया है आपका Immersion Rod? विनेगर के इन 3 इस्तेमाल से फटाफट करें साफ

डिशवॉश सोप और टूथपेस्ट

toothpaste hacks

डिशवॉश सोप की मदद से कपड़े पर लगे जिद्दी से जिद्दी दागों को हटाया जा सकता है। यह हल्दी के दागों को भी छुड़ाने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले एक प्लेट में थोड़ा सा टूथपेस्ट और एक चम्मच डिशवॉश लें। इसको दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को साफ पानी से धोकर धूप में सुखा दें।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 1 चम्मच टूथपेस्ट से साफ किए जा सकते हैं बर्तन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

कपड़े से हल्दी के दाग को छुड़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान

1 (76)

  • जितनी जल्दी हो सके दाग को हटाने की कोशिश करें।
  • गर्म पानी दाग को और अधिक पक्का कर सकता है। इसलिए हमेशा कपड़े को ठंडे पानी में धोएं।
  • दाग को रगड़ते समय बहुत जोर न लगाएं और ब्रश की भी मदद न लें।
  • कपड़े को धूप में सुखाने से दाग और जल्दी गायब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-वुलन शॉल पर लग गया है हल्दी का दाग, बिनी धोए ऐसे करें साफ


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP