पानी गर्म करने से सफेद हो गया है आपका Immersion Rod? विनेगर के इन 3 इस्तेमाल से फटाफट करें साफ

अगर आप भी सर्दियों के मौसम में नहाने के पानी को गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं और आपके इस आइटम पर सफेद-सफेद परत जम गई है, तो चलिए हम आपको विनेगर की मदद से इसे साफ करने के तरीके के बारे में बताते हैं।
Immersion Rod cleaning

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अक्सर लोग अपने घरों में गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तो गीजर लगवा लेते हैं, पर कई लोग नहाने का पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर या इमर्शन रॉड का भी यूज करते हैं। ऐसे में, लगातार इस रॉड का इस्तेमाल करते-करते एक समय के बाद, इस पर कैल्शियम के जमा होने के कारण पूरा रॉड सफेद हो जाता है। बात सिर्फ इतनी नहीं है कि यह देखने में गंदा लगता है, बल्कि यह रॉड की कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है। साथ ही, इसके कारण बिजली की खपत भी बढ़ सकती है।

अगर आपके इमर्शन रॉड के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको विनेगर की मदद से इस रॉड को चुटकियों में साफ करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।

विनेगर से इमर्शन रॉड को साफ करने के लिए बनाएं यह घोल

vinegar uses in hindi

  • एक बर्तन में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
  • रॉड को इस घोल में पूरी तरह से डुबो दें।
  • इस तरह रॉड को कम से कम 30 मिनट या फिर रात भर इस घोल में ही डूबा रहने दें।
  • इसके बाद, एक पुराने ब्रश या स्पंज की मदद से रॉड को धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करने से जंग और कैल्शियम आसानी से हटने लगेंगे।
  • इसके बाद, आखिर में रॉड को साफ पानी से धो लें और सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-

विनेगर और बेकिंग सोडा से साफ करें इमर्शन रॉड

baking soda tips

  • अगर रॉड पर बहुत ज्यादा सफेद दाग लगा है, तो आप सिरके और बेकिंग सोडा का एक घोल बनाकर, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एक पतली और लंबी बाल्टि में एक लीटर पानी लें, उसमें एक कप सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • इसे एक स्टिक की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • फिर, इसी बर्तन में इमर्शन रॉड को डुबा कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इस पर लगे सफेद दाग अपने आप गायब होने लगेंगे।
  • आखिर में इसे बाहर निकाल कर ब्रश की मदद से रगड़ दें। ऐसा करने से आपका इमर्शन रॉड बिल्कुल नए जैसा चमकदार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-

विनेगर और नींबू के घोल से करें साफ

how to clean immersion rod with lemon

  • सबसे पहले इमर्शन रॉड को सादे पानी में भिगो 1 घंटे तक भिगों कर रख दें।
  • तब तक इधर विनेगर और नींबू के रस का इस्तेमाल करके एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसमें एक कप पानी और आधा चम्मच डिश सोप डाल कर पेस्ट को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इमर्शन रॉड को पानी से बाहर निकालकर उस पर पेस्ट लगाएं और ब्रश की मदद से उसे अच्छी तरह रगड़ें।
  • इस तरह धीरे-धीरे सारे दाग छूटने लगेंगे। आखिर में सादे पानी से इसे अच्छी तरह धोकर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP