वुलन शॉल पर लग गया है हल्दी का दाग, बिनी धोए ऐसे करें साफ

क्या सर्दियों में आपके भी वुलन शॉल पर हल्दी का दाग लग जाता है, शॉल धोने के बाद सूखने में भी वक्त लगता है तो आप इन हैक्स से बिना धोए दाग को छुड़ा सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-30, 17:56 IST
image

सर्दियों के मौसम में शॉल पर हल्दी का दाग लग जाए तो बड़ा मुश्किल होता है, अगर आप दाग लगा रहने देते हैं तो इसे हटाना मुश्किल हो जाता है और अगर तुरंत पानी से धो देते हैं तो वुलन शॉल सूखना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी किचन में कुकिंग के दौरान ऐसा होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही शॉल को धोने की जरूरत है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप बिना शॉल को वॉश किए ही हल्दी के दाग हटा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो तरीके

बिना धोए कैसे हटाएं शॉल पर लगे हल्दी के दाग

baking soda

बेकिंग सोडा से हटाएं हल्दी का दाग

  • सबसे पहले हल्दी के दाग वाले हिस्से पर एक चुटकी बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • अब इसपर दो तीन बूंद पानी डालकर हल्का रगड़ें।
  • रगड़ने के बाद बेकिंग सोडा को कुछ 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रखें।
  • फिर एक मुलायम कपड़े को भिगो लें और दाग वाले जगह पर रगड़ कर साफ करें।
  • ऐसा दो से तीन बार पानी में कपड़े को भिगो कर करें।
  • आप देखेंगे की दाग एकदम हल्का हो गया

हैंड सेनेटाइजर

  • सबसे पहले जहां पर दाग लगी है उस एरिया को भिगो लें।
  • अब उस हिस्से पर हैंड सैनिटाइजर स्प्रे करें।
  • कुछ देर स्प्रे लगा रहने दें।
  • हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है जिससे कपड़े पर लगे दाग सॉफ्ट हो जाते हैं।
  • अब 10 मिनट बाद आप इसे मुलायम कपड़े को भिगोकर रगड़ें।
  • आप देखेंगे की दाग निकलना शुरू हो गया है।
  • यह एक बेहद आसान तरीका है इससे कपड़े की क्वालिटी भी खराब नहीं होती है।

यह भी पढ़ें-घर में बिखरे तारों की समस्या को सुलझा सकता है शू-बॉक्स

विनेगर और पानी का मिश्रण

-vinegar for turmeric stain

  • एक कप पानी में दो चम्मच सफेद सिरका मिलकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब जहां पर हल्दी के दाग लगे हैं उस जगह पर आप मिश्रण को डालकर धीरे-धीरे रगड़ें।
  • इसे कुछ देर कपड़े पर लगा रहने दें।
  • अब एक साफ कपड़े से दाग को पोछें,
  • फिर कपड़े को पानी में डालकर 2 से 3 बार और पोछें।
  • सिरके में मौजूद एसिड हल्दी के दाग को हल्का करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें-बाथरूम की चिकनी टाइल्स को साफ करने में मदद करेगा नींबू का यह हैक, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP