Bathroom Smell Problem: सफाई के बाद भी बाथरूम से आ रही है गंदी स्मेल? फॉलो करें ये आसान घरेलू उपाय

अगर आपके टॉयलेट से भी बार-बार साफ करने के बाद भी गंदी स्मैल आती है, तो आप इसे दूर करने के लिए कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। घर पर ही खुशबूदार डीआईवाई तरीके से एक लिक्विड फ्रेशनर बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं।
image

टॉयलेट की सफाई करने के बाद भी कई बार ऐसा होता है कि उससे आने वाली बदबू कायम रहती है। ऐसा तभी होता है, जब लोग अपने घरों में टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें पानी नहीं डालते हैं। ऐसे में, बाथरूम की साफ-सफाई से लेकर बदबू से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय करना भी जरूरी होता है। इसके लिए लोग अक्सर हम मार्केट वाले सिंथेटिक रुम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, पर यह भी एक समय के बाद काम करना बंद कर देता है। साथ ही, यह काफी खर्चीला भी होता है, जिसे बार-बार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में आज हम आपको बिना खर्च किए घर पर मौजूद चीजों से ही बाथरूम को खूशबूदार बनाने के कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं, जो बेहद असरदार साबित हो सकता है।

इन चीजों से बनाएं लिक्विड टॉयलेट फ्रेशनर

smell free toilet tips

नेचुरल डीआईवाई की मदद से हम बाथरुम को सुगंधित बनाने के लिए एक लिक्विड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री की लिस्ट में गुलाब का फूल, नींबू, संतरे का छिलका, लॉन्ग, इसेंशियल ऑयल शामिल है। इससे बाथरूम फ्रेशनर बनाने का सही तरीका आपको जानना बेहद जरूरी है।

बाथरूम की बदबू से छुटकारा पाने के लिए ऐसे बनाएं फ्रेशनर

  • एक बर्तन में 1 लीटर पानी लेकर उसे गैस ऑन करके उबलने के लिए चढ़ा दें।
  • तब तक इधर नींबू को छोटे-छोटे टूकड़ों में काटें और संतरे के छिलके को तोड़ कर छोटा कर लें।
  • फिर, संतरे के छिलके, कटे हुए नींबू और 3-4 लॉन्ग को उबलते हुए पानी में डाल दें।
  • इसके बाद, इसी में गुलाब के एक फूल की पंखुड़ियां और 4 से 5 बूंदें एसेंशियल ऑयल डाल कर इसे 5 मिनट तक उबालें।
  • इसके बाद पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छन्नी से छान कर पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें।
  • अब, आप इस लिक्विड को अपने बाथरूम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में Toilet Cleaner हो गया है खत्म? बिना खर्च किए इन चीजों से चमकाएं अपना टॉयलेट

टॉयलेट की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा

toilet cleaning easy tips

  • इस डीआईवाई तरीके से बनाए गए लिक्विड का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं।
  • सबसे पहले इस लिक्विड को टॉयलेट साफ करने के बाद बाथरूम के सभी कोनों पर छिड़कें।
  • आप इसकी कुछ बूंदों को टॉयलेट बाउल में भी गिरा सकते हैं।
  • इसके अलावा, रूई की छोटी-छोटी बॉल बनाकर, उसको लिक्विड में डुबाएं और बाथरूम के चारों कोनों पर रख दें।
  • यकीनन, यह लिक्विड आपके टॉयलेट की गंध को अबसॉर्ब करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-एक या दो नहीं.. गंदे Toilet को चकाचक बनाने के लिए फॉलो करें ये 3 Easy Tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP