herzindagi
How Do Cricketers Get Leave From Their Government Jobs to Play Matches

सरकारी नौकरी करने वाले क्रिकेटर्स को कैसे मिलती है इतनी छुट्टियां? 80% लोग नहीं जानते इसकी असल वजह

How Do Cricketers Get Leave From Their Government Jobs to Play Matches: क्या आप जानते हैं कि कई क्रिकेट प्लेयर्स के पास सरकारी नौकरी है। सरकारी नौकरी करते हुए ये क्रिकेटर्स मैच भी खेलते हैं। ऐसे में सभी में मन में यह सवाल आता है कि आखिर किसी खिलाड़ी को सरकारी नौकरी करते हुए मैच खेलने के लिए इतनी छुट्टियां कैसे मिलती हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-07-01, 14:52 IST

How Do Cricketers Get Long Leaves From Their Government Jobs: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास सरकारी नौकरी है। क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकारी की ओर से शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दी गई है। इससे पहले हरभजन सिंह, ईशान किशन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को भी सरकारी नौकरी मिल चुकी है। सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी ये क्रिकेटर्स भारतीय टीम का हिस्सा बने रहते हैं और खास बात को ये है कि ये अपनी नौकरी को छोड़कर नियमित तौर पर क्रिकेट मैच खेल रहे होते हैं। 

जिन क्रिकेटर्स को सरकारी नौकरी मिली हुई है, वो क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल में महीनों तक लगातार खेलते हैं। ऐसे में सवाल ये बनता है कि ये क्रिकेटर्स अपनी सरकारी नौकरी पर कब करते हैं? सरकारी नौकरी करने वाले क्रिकेटर्स को इतनी छुट्टियां कैसे मिलती है। सरकारी नौकरी करने वाले क्रिकेटर्स के लिए क्या नियम बनाए गए हैं? आइए जानें, सरकारी नौकरी करने वाले क्रिकेटर्स को मैच खेलने के लिए छुट्टियां कैसे मिलती हैं?

यह भी देखें- Indian women cricketer: पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कितना कमा लेती हैं महिला क्रिकेटर

सामान्य सरकारी कर्मचारियों को कितनी छुट्टियां मिलती हैं?

आपने देखा होगा कि एक सामान्य कर्मचारी को इतनी छुट्टियां नहीं मिलती है, जितनी कि इन क्रिकेटर्स को मिल जाती है। एक नॉर्मल सरकारी कर्मचारी को केवल कैजुअल लीव, कैजुअल लीव, बीमारी की छुट्टी और मातृत्व/पितृत्व अवकाश ही मिलता है। इसके अलावा, किसी विशेष तरह की छुट्टी के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। 

खिलाड़ियों को कैसे मिलती है सरकारी नौकरी से छुट्टी?

How do players get leave from government job

सरकारी नौकरी करने वाले खिलाड़ियों को एक सामान्य कर्मचारी से अलग खेल आयोजनों और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए विशेष छुट्टियां दी जाती हैं। सरकारी नौकरी वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का हिस्सा बनने के लिए स्पेशल कैजुअल लीव दी जाती है, जो अधिकतम 30 दिन की हो सकती है। इसके साथ ही उन्हें स्पेशल ड्यूटी लीव भी मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान किसी भी खिलाड़ी की सैलरी नहीं काटी जाती। उन्हें इन छुट्टियों के साथ पूरी सैलरी भी मिलती है। 

खिलाड़ियों को किस तरह की नौकरी मिलती है?

What kind of jobs do players get

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत सरकार की ओर से पुलिस, सेना और इनकम टैक्स और कई अन्य बड़े विभागों में नौकरी दी जाती है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही केंद्र और राज्य सरकारी की ओर से सरकारी नौकरी दी जाती है। 

यह भी देखें- भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।