herzindagi
radha rani ki death ke bare mein

Shri Radha Death: आखिर कैसे हुई थी श्री राधा रानी की मृत्यु?

आज हम आपको अपने इस लेख में श्री राधा रानी की मृत्यु से जुड़े रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो आज भी सवाल के रूप में लोगों के जहां में मौजूद हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-02-20, 12:03 IST

Radha Rani Ki Mrityu Ke Bare Mein: ब्रज स्वामिनी, कृष्ण कामिनी, मन भाविनी।। श्री राधे। अर्थात ब्रज की पटरानी, कृष्ण से भी सुंदर और उनकी प्रिय, सबके मन को भाने वाली राधा रानी। राधा रानी के बारे में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके विषय में लोग जानने के लिए अति उत्सुक रहते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको वृन्दावन के ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वार दी गई जानकारी के आधार पर श्री राधा रानी की मृत्यु से जुड़ा सत्य और रहस्य बताने जा रहे हैं।

  • ये तो सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण की आधार शक्ति थीं श्री राधा। कृष्ण (नहीं किए थे श्री कृष्ण ने 16 हजार विवाह) के जीवन में उन्हें सर्वाधिक मात्र दो ही चीजें प्रिय थीं। एक तो उनकी बांसुरी और दूसरी राधा रानी। माना जाता है कि कृष्ण की बांसुरी से तब तक मधुर स्वर नहीं निकलते थे जब तक श्री राधा रानी बांसुरी को अपने होठों से न लगा लें।

इसे जरूर पढ़ें:Hanuman Temple: यहां बिना छत के रहते हैं हनुमान, खौफनाक किस्से से जुड़ी है कथा

  • राधा रानी को मिलने के लिए बुलाने का और रास लीला रचाने का अमध्यम भी उन्हीं की बांसुरी थीं। माना जाता है कि कृष्ण को बांसुरी प्रिय ही इसलिए थी क्योंकि उसमें राधा राधी की श्वास बसी थी। इसी कारण से कृष्ण अपनी बांसुरी को हमेशा अपने पास ही रखते थे और अन्य किसी के हाथ में नहीं देते थे।

radha rani ki mrityu

  • कथा के अनुसार, जहां एक ओर धर्म की स्थापना के लिए श्री कृष्ण ने मथुरा छोड़ा तो वहीं, राधा रानी कृष्ण विरह में प्रतिदिन उनकी पूजा करते हुए समय बिताने लगी। एक समय वो आया जब राधा रानी के पिता ने उनका विवाह किसी अन्य यादव से करा दिया और श्री कृष्ण का विवाह भी देवी रुक्मणि से हो चुका था।
  • कई हज़ार वर्ष बीत जाने के बाद जब राधा रानी ने सभी सांसारिक कर्तव्यों का निर्वाह कर लिया था और श्री कृष्ण भी धर्म की स्थापना कर चुके थे तब राधा रानी कृष्ण से मिलने द्वारका पहुचीं थीं। जहां उन्होंने कृष्ण के साथ-साथ उनके समस्त परिवार से भेंट की। राधा रानी कुछ समय द्वारका ही रुकी।

radha rani ki death

  • मगर बाद में कृष्ण भक्ति में और भी लीन होने के लिए उन्होंने द्वारका के पास ही वन में अपना स्थान बना लिया। श्री राधा रानी (कैसे बनीं श्री राधा रानी किशोरी जी) वन में अकेले रहने लगीं और कृष्ण का नाम जप कर अपने अंतर ध्यान होने के समय की प्रतीक्षा करने लगीं। आखिरकार वह समय आया और कृष्ण ने राधा रानी को पुनः दर्शन दिए।
  • श्री कृष्ण जब राधा रानी से मिले तो वह राधा रानी की पीड़ा उनकी आंखों में देखते ही समझ गए और साथ ही यह भी राधा रानी उन्हें दोबारा देखकर कितनी प्रसन्न हैं। उन्होंने राधा रानी से वरदान मांगने को कहा तो उन्होंने बस यह इच्छा जताई कि वह आखिरी बार कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनना चाहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:एकादशी तिथि में चावल खाने की क्यों होती है मनाही, जानें क्या कहता है शास्त्र

  • कृष्ण न बांसुरी बजानी शुरू की ओर तब तक बजाई जब तक राधी रानी अंतर ध्यान हो कृष्ण में ही विलीन नहीं हो गईं। कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनते-सुनते राधा रानी ने अपना सांसारिक शरीर त्याग दिया और गोलोक में जा पहुंची। जहां से द्वापर की प्रेम लीला का आरंभ हुआ था और कृष्ण का इंतजार करने लगीं।

shri radha ki mrityu

  • माना जाता है कि जब राधा रानी सांसारिकता का दूर अपने दैवीय रूप में गोलोक धाम में स्थित हुईं तब कृष्ण ने उस स्थान पर अपनी बांसुरी तोड़ दी और दो टुकड़े कर उसे फेंक दिया। राधा रानी के जाने के बाद से जब तक कृष्ण धरती पर रहे तब तक उन्होंने फोइर दोबारा बांसुरी ल्कभी नहीं बजाई।

तो ऐसे हुई थी राधा रानी की मृत्यु। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।