पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू तरीके

How to make Natural Pesticide: पौधों में कीड़े वगने वाली परेशानी से आप भी परेशान हैं तो आपको बता दें कि इस परेशानाी से निकालने का हल हमारे घर पर मौजूद है। क्या आपको है पता?

How can prevent disease of the plant

How to Make Natural Pesticide: पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए हम सभी अक्सर मार्केट में बिकने वाले कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। हमें यह लगता है कि इनकी मदद से प्लांट्स में कीड़े नहीं लगेंगे। लेकिन क्या आपने कभी इन प्लांट्स को सही रखने के लिए घर में मौजूद प्रकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया है। इस लेख की मदद से आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक कीटनाशक दवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप प्लांट्स को स्वस्थ रख सकती हैं।

साबुन के पानी का करें इस्तेमाल

shoap water use plant

पौधों में लगे एफिड्स और स्पाइडर माइट्स से निजात पाने के लिए आप साबुन के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 5 चम्मच डिशवॉश और 4 कप पानी लें। आप इस पानी को बोतल में भरकर 24 घंटे के लिए स्टोर करें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें।

नीम तेल का स्प्रे

नीम में मौजूद एंटिफंगल गुण पौधों में लगे एफिड्स, माइट्स, स्केल और अन्य कीड़ों को भगाने में मदद करते हैं। इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को पीसकर उसके पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुलदाउदी फूल स्प्रे का करें यूज

how to make natural pesticide

पाइरेथम स्प्रे को आप सूखे हुए गुलदाउदी के फूलों से बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए गुलदाउदी के फूल का चूर्ण बना लें। इसके बाद इसका चूर्ण, डिश सोप और पानी को मिक्स करके रख दें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से पौधे पर लगे कीड़े मर जाएंगे।

अंगूर के रस या संतरे के छिलके का करें इस्तेमाल

इन चीजों का स्प्रे पौधों पर लगने वाले घोंघे और स्लग को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए आपको अंगूर के रस में पानी को मिलाते हुए छिड़काव करें। इसके अलावा अगर आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर रही हैं तो संतरे के छिड़के को तोड़कर एक बोतल में डालें और उसे पानी से भरकर 2-3 दिन के लिए छोड़ दें। अब इस पानी का छिड़काव पौधों पर करें।

इसे भी पढ़ें- Pineapple के ऊपरी भाग से उगा सकते हैं पौधे, जानिए कैसे

हर्बल पानी स्प्रे

plant care tips and trick

इस स्प्रे को बनाने के लिए आप अजवायन, लहसुन, मेंहदी, पुदीना आदि के तेल या फिर पत्तियों को पानी में भिगोकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इस स्प्रे को बनाने के लिए पत्तियों को कुचल कर पानी में डालकर मिलाएं। 2-3 तीन बाद इस पानी को बोतल में भरकर कीड़ों पर स्प्रे करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP