पेरेंट्स की ये 7 बातें सबसे ज्यादा डालती हैं बच्चे पर असर, जिंदगी भर रहता है स्ट्रेस

बच्चों के मन में क्या बात घर कर जाएगी ये आपको नहीं पता होता इसलिए बहुत ही ध्यान से उनके सामने व्यवहार करना चाहिए। 

How parents abuse their children

क्या कभी आपने सोचा है कि आपके बच्चे पर आपकी किस चीज़ का असर ज्यादा होता है? हम कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन कभी कोई एक गलती बच्चों के मन पर कुछ ऐसा असर कर जाती है जो उन्हें जिंदगी भर याद रहती है। बच्चों के व्यवहार और उनकी पर्सनालिटी को लेकर ध्यान देना बहुत जरूरी है। सबसे बड़ी बात ये है कि कई बच्चे अपने मन की बात माता-पिता से भी कहने से डरते हैं।

कुछ ऐसी पेरेंटिंग मिस्टेक्स होती हैं जो बच्चों की परेशानियों को बढ़ा देती हैं और बच्चे को जिंदगी भर का स्ट्रेस दे सकती हैं।

इसके बारे में क्या कहती है रिसर्च?

पेरेंटिंग मिस्टेक्स के बारे में 'Parents' perceptions about child abuse and their impact on physical and emotional child abuse' नामक एक स्टडी की गई थी जो बताती है कि 34% माता-पिता को खुद बचपन में एब्यूज किया गया था और इसलिए फिजिकल पनिश्मेंट को ही वो सही मानते हैं।

बच्चों को चांटा मारना सबसे खराब बिहेवियर में से एक है। ऐसी ही एक और स्टडी बताती है कि अगर बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी है तो उसपर फिजिकल एब्यूज करना उसे और ज्यादा जिद्दी बना सकता है।

parents and abusive relationship

माता-पिता की किन बातों का बच्चों पर होता है सबसे गहरा असर?

अब बात करते हैं उन गलतियों की जो बच्चों पर जिंदगी भर का असर छोड़ सकती हैं।

1. बच्चों को दूसरों के सामने बुरा-भला कहना:

अगर आपको किसी और के सामने कुछ कहा जाए तो आपको भी अच्छा नहीं लगेगा ना? ऐसे ही बच्चे के साथ भी होता है और उसे बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हो सकती है जिससे बच्चा और जिद्दी और बिगड़ैल या फिर बिल्कुल दबी हुई पर्सनालिटी वाला हो सकता है।

2. बच्चों के लगातार किसी और से कम्पेयर करना:

आपके बच्चे में कुछ खास हो सकता है, लेकिन उसे हमेशा अगर आप किसी और इंसान से ही कम्पेयर करते रहेंगे तो समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में बच्चे के अंदर हीन भावना आ सकती है।

3. बच्चों पर हमेशा अहसान जताना:

बच्चों के ऊपर आप हमेशा इस बात का अहसान नहीं जता सकते कि आप उसे अच्छी परवरिश दे रहे हैं या उसे इस दुनिया में लाए हैं। ये आपकी च्वाइस थी कि आपने बच्चे को जन्म दिया। उसे हमेशा ये अहसास दिलाना कि आप उसपर कोई अहसान कर रहे हैं ये सही नहीं है।

abusive behaviour of parents

4. हमेशा खुद को ही सही मानना:

बच्चों की परवरिश कितनी भी सही तरीके से क्यों ना की जाए एक गलती जो अधिकतर माता-पिता कर बैठते हैं वो ये कि वो अपने बच्चे की बातों को हमेशा गलत और खुद को ही सही मानते हैं। ऐसा सही नहीं है और इसके कारण परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।

5. बच्चों को ये अहसास दिलाना कि वो खुद कुछ नहीं कर सकते:

आप हमेशा बच्चों को ये अहसास नहीं दिला सकते हैं कि बच्चे खुद कुछ नहीं कर सकते। अधिकतर माता-पिता बच्चों को ये बताने की कोशिश करते हैं कि वो बच्चों के लिए कितना कुछ कर रहे हैं और उनके बच्चे उनके काम का ये सिला दे रहे हैं और ठीक से पढ़ नहीं रहे हैं आदि।

इसे जरूर पढ़ें- पेरेंटिंग के ये 5 इफेक्टिव टिप्स जो करेंगे आपके बच्चे का बेहतर विकास

6. पैसे पेड़ पर नहीं उगते:

बच्चे छोटे हैं और वो जिद करेंगे ही। उन्हें ध्यान से समझाना जरूरी है। आप उन्हें सीधे डांटकर ये नहीं कहें कि, 'पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं', आप बच्चों को अपनी स्थिति के बारे में बताएं ना कि उन्हें सीधे डांट दें।

7. बच्चों पर हाथ उठाना:

चाइल्ड एब्यूज का असर बहुत ही गहरा होता है और आप ये सोच भी नहीं सकते हैं कि आपका बच्चा इसे किस तरह से लेगा। हो सकता है कि आपके बच्चे को इसके कारण जिंदगी भर की परेशानी उठानी पड़ जाए और उसके दिमाग में हमेशा स्ट्रेस रहे। बच्चे की हर परेशानी का हल चांटा नहीं हो सकता है।

इसके अलावा, बच्चों के सामने एक दूसरे से लड़ना, बहुत शराब पीना आदि बहुत सारी समस्याएं पैदा कर सकता है। ये बच्चे के मन में बहुत गहरा असर डाल सकता है।

आपको ये ध्यान रखना है कि आपके बच्चे कितना भी जिद करे उसके व्यवहार को कंट्रोल करने के लिए दूसरे तरीके अपनाएं। ध्यान रखें कि बच्चे को हमेशा प्यार-दुलार और थोड़ी सख्ती से भी कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP