बच्चों की परवरिश आज के समय की सबसे टफ जॉब है। माता-पिता के लिए उनके बच्चों की सभी जरूरतें पूरा करना ही जीवन की सबसे पहली प्राथमिकता होती है। जिसको निभाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन इन जिम्मेदारियों के अलावा बच्चों में सामाजिक और नैतिक गुणों का विकास करना भी अपने आप में एक चुनौती से कम नहीं है जिसमें माता-पिता का व्यवहार भी अहम् भूमिका निभाता है। कुछ स्टेप्स हैं जिनको फॉलो करके आप अपने बच्चों का बेहतर पर्सनॅलिटी डेवलॅपमेंट कर सकते है
आत्म-संम्मान की भावना का विकास करना
बच्चे सबसे ज्यादा परिवार से सीखते हैं साथ ही वो फैमिली मेम्बर्स के व्यहार से मोटीवेट और डि- मोटिवेट भी होते हैं। आपके बात करने का लहजा, आपके हाव-भाव आपके बच्चे को बहुत प्रभावित करते हैं। छोटे-छोटे कॉम्पलिमेंट भी उनके अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड पैदा करते हैं, जिससे वो गर्व महसूस करते हैं। उनकी तुलना न करें, उनको अहसास कराए कि आप उनकी गलत आदतों को स्वीकार नहीं करते हैं, लेकिन आप हर स्तिथि में उनसे प्यार करते हैं, जिससे बच्चे के अंदर आत्म सम्मान की भावना पैदा होगी।
इसे भी पढ़ें:बात-बात पर जिद करता है आपका बच्चा तो खुद की गलती पर भी करें गौर
सही कामों के लिए प्रशंसा करें
अगर कभी आपके बॉस ने आपके दस सही कामों की तुलना में किसी एक छोटी गलती के लिए आपकी आलोचना की होगी, तो यकीनन आपको बुरा लगा होगा। आप वही बात अपने बच्चों के साथ न दोहराएं। उनके द्वारा किये अच्छे कामों के लिए उनको प्रोत्साहित करें और उनकी कमियों को दरकिनार करें। ऐसा करने से बच्चों में आपके प्रति विश्वास पैदा होगा और कोई गलती होने पर वो आपसे इसे छुपाने की कोशिश नहीं करेंगे।ये 5 सुपरफूड्स खिलाएं और अपने बच्चे की हाइट को तेजी से बढ़ाएं
हाउस होल्ड रूलस सेट करें
अनुशासन से बच्चों में आत्म नियंत्रण की भावना विकसित होती है जो बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। सभी पेरेंट्स को हाउस होल्ड रूल्स डिफाइन करने चाहिए। जैसे-जब तक होमवर्क पूरा नहीं होता टीवी नहीं चलाओगे या आपस में बातचीत का तरीका ठीक रखना होगा। इस तरह के कुछ नियम आपके बच्चे को अनुसाशित करते हैं, जिनको फॉलो करते-करते वो लाइफ में डिसिप्लिन सीख जाते हैं।
बेस्ट रॉल मोडल बने
बच्चे हमेशा अपने पेरेंट्स को ऑब्ज़र्व करते हैं और समय के साथ उनको अपना रॉल मॉडल बना लेते हैं इसलिए उनके सामने वैसा ही बर्ताव करें जैसा आप उनको बनाना चाहते हैं। अपने व्यवहार से उनके सामने आदर, सम्मान, सहनशक्ति, स्वाभिमान जैसे उदाहरण प्रस्तुत करें। बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के काम करें ताकि बच्चा आपकी इन आदतों को ग्रहण कर सके और भविष्य में इन्हीं को फॉलो भी करे।
इसे भी पढ़ें:पढ़ाई में बच्चे की रूचि बढ़ाने के लिए अपनाएं ये इफेक्टिव टिप्स
हेल्दी कम्युनिकेशन मेन्टेन करें
आप बच्चों में जिस तरह की वैल्यूज डेवलॅप करना चाहते हैं उसको लेकर हमेशा बच्चों से बातचीत करें। उनको समय-समय पर कुछ बातों को लेकर एक्सप्लेशन की जरूरत होती है अगर वो गाइडेंस आपसे मिलेगी तो बेहतर होगा। आपके रेस्पॉन्स न करने से बच्चा उस बात को कहीं और से जानने की कोशिश करेगा और जो तरीका वो अपनाये जरूरी नहीं वो ठीक हो। आपका बच्चा भटके नहीं इसको ध्यान में रखते हुए बेहतर कम्युनिकेशन मेन्टेन करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों