How To Clean Ceiling Fan: सिरका एक नेचुरल क्लीनर के तौर पर काम करने वाला अच्छा सफाई एजेंट है। यह न केवल कीटाणुओं को मारता है, बल्कि चीजों को चमकदार बनाने में भी मदद करता है। खास बात यह है कि विनेगर को आप कई तरीकों से इस्तेमाल करके अपने सफाई के काम को आसान बना सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको यहां विनेगर का इस्तेमाल करके सीलिंग फैन को साफ करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि सिरके का उपयोग करके आप कैसे अपने सीलिंग फैन को साफ कर सकते हैं।
पहला तरीका- सिरका और पानी का घोल
सीलिंग फैन को साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका है- सिरका और पानी के घोल का उपयोग करना। इसके लिए आपको सफेद सिरका, पानी, स्प्रे बोतल और माइक्रोफाइबर कपड़े की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी लेकर उसे मिलाएं। इस घोल को सीलिंग फैन के ब्लेड पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़े से ब्लेड को अच्छी तरह से पोंछ कर साफ कर लें।
दूसरा तरीका- सिरका और बेकिंग सोडा का पेस्ट
सफेद सिरका और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर भी आप फैन की पंखियों को साफ कर सकतेहैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेना है और उसमें थोड़ा सा सिरका मिलाना है। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब इस पेस्ट को पुराने टूथब्रश की मदद से सीलिंग फैन के ब्लेड पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक गीले सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें। आखिर में सूखे कपड़े से पोंछ दें।
इसे भी पढ़ें:बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप
तीसरा तरीका- सिरका और डिश सोप
सिरका और डिश सोप की मदद से क्लीनर बनाकर भी आप सीलिंग फैन की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा सिरका, डिश सोप और पानी लेकर मिलाना है। इस घोल को सीलिंग फैन के ब्लेड पर स्प्रे करके कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़े से ब्लेड को अच्छी तरह से पोंछ लें। यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।
इसे भी पढ़ें:विनेगर से करनी है घर की क्लीनिंग, इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
चौथा तरीका- सिरका और नींबू का रस
सफेद सिरका और नींबू के रस का मिश्रण भी आपके सीलिंग फैन को चमकाने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका, नींबू का रस और पानी लेकर मिला लेना है। इस घोल को सीलिंग फैन के ब्लेड पर स्प्रे करके कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़े से ब्लेड को अच्छी तरह से पोंछ लें। पंखियों को और भी ज्यादा चमकाने के लिए आप इसमें कोकोनट ऑयल भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नींबू के रस से मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों