herzindagi
image

PAN Card Loan: पैन कार्ड की मदद से ले सकते हैं 5000 रुपए का लोन, यहां जानिए प्रोसेस

PAN Card Loan: इमरजेंसी में पैन कार्ड से आप 5000 रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए क्या प्रोसेस है, आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 14:05 IST

PAN Card Loan: पैन कार्ड भारत में वित्तीय लेनदेन के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। यह पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर कार्य करता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल करके आप बिना किसी गारंटी के 5000 रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, कई बार ऐसा भी होता है कि अचानक धन की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में, पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इसके लिए आप अपने पैन कार्ड का यूज कर सकते हैं। 

अगर आपको भी किसी इमरजेंसी में फटाफट पैसे की जरूरत है, तो आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल करके 5000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह प्रक्रिया सरल और पूरी तरह से डिजिटल है। आइए इसके प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पैन कार्ड से लोन लेने के फायदे

PAN card

पैन कार्ड भारत में वित्तीय लेनदेन के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके जरिए आप 5000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार की गारंटी या संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह कम कर्ज के लिए एक सुविधाजनक तरीका हो सकता है। बाकी लोन की तुलना में इसकी ब्याज दर ज्यादा हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- आपके पास भी है एक से ज्यादा पैन कार्ड तो तुरंत करें सरेंडर, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

कैसे करें पैन कार्ड से लोन के लिए आवेदन? (How To Apply For PAN Card Loan)

apply e-pan card

यह लोन आमतौर पर डिजिटल लोन प्रदान करने वाले ऐप्स और NBFC के साथ-साथ  कुछ बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। उन ऐप्स, एनबीएफेसी या बैंकों की पहचान करें जो छोटे लोन प्रदान करते हैं। ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और पुनर्भुगतान की अवधि की तुलना करें, ताकि आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन किया जा सके।

  • ऋणदाता की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए उसमें क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • पहचान प्रमाण के लिए अपना पैन कार्ड अपलोड करें। यहां पर आप से आधार कार्ड या आय प्रमाण जैसे अतिरिक्त दस्तावेजों मांगे जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- क्या पैन कार्ड की जरूरत बच्चों को भी पड़ती है? जानें कहां होगा इस्तेमाल और बनाने का तरीका

  • आखिर में सभी जानकारी को ध्यान से जांचें और यह सुनिश्चित करें कि आवेदन में कोई गलती न हो। फिर, आवेदन को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद, ऋणदाता पात्रता मानदंड के आधार पर आपके आवेदन की समीक्षा करेगा।
  • यदि आप पात्र हैं, तो लोन स्वीकृत हो जाएगा। स्वीकृति के बाद, लोन की राशि कुछ घंटों के भीतर आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या PAN Card की भी होती है एक्सपायरी डेट? ऐसे चेक करें वैलिडिटी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।