herzindagi
image

क्या PAN Card की भी होती है एक्सपायरी डेट? ऐसे चेक करें वैलिडिटी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Pan Card Expire Date: हमारी आईडी प्रूफ के तौर पर काम करने वाला पैन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना सरकारी और गैर सरकारी काम करना मुश्किल होता है। ऐसे में, सवाल यह होता है कि आखिर पैन कार्ड की वेलेडिटी कब तक रहती है। क्या इसकी भी होती है कोई एर्सपायरी डेट? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-17, 11:00 IST

Pan Card Expire Date: आईडी-प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल हर सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए किया जाता है। यही नहीं, मनी ट्रांजेक्शन से लेकर बैंक संबंधित हर कामों में इसका अहम रोल होता है। बैंक अकाउंट ओपन करना हो या फिर रिटर्न फाइल करना, हर काम के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।

ऐसे में, कई लोगों के मन में पैन कार्ड को लेकर यह भी  सवाल आता है कि आखिर किसी पैन कार्ड की वैलिडिटी कब तक की होती है। इसी के साथ चलिए हम आपको बताते है कि पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है या नहीं। साथ ही, इसकी वैलिडिटी चेक करने की प्रोसेस के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

इसे भी पढ़ें- Pan Card Surrender: आपके पास भी है एक से ज्यादा पैन कार्ड तो तुरंत करें सरेंडर, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

क्या पैन कार्ड की होती है एक्सपायरी डेट?

apply e-pan card

इसका जवाब है- नहीं। दरअसल, पैन कार्ड कभी भी एक्सपायर नहीं होता है और इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए होती है। हालांकि, किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद, उसके पैन कार्ड को रद्द करवाया जाता है। इसका प्रोसेस करवाने के लिए अलग से आवेदन देना होता है। ऐसे में, आप कह सकते हैं कि किसी भी इंसान का पैन कार्ड उसके मृत्यु के बाद एक्सपायर होता है।

इसे भी पढ़ें- आपको पता है PAN Card के बिना आप कौन-कौन सी सरकारी सुविधाओं का नहीं उठा सकते हैं लाभ?

ऐसे करा सकते हैं पैन कार्ड अपडेट

Pan card 2.0 details

आपको बता दें कि पैन कार्ड NSDL द्वारा जारी किया जाता है। यह एक लीगल डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। इसके जरिए टैक्स चोरी को कम करने और प्रति व्यक्ति की सही इनकम को जानने में मदद मिलती है। अगर आप पैन कार्ड में किसी तरह की कोई चीज अपडेट कराना चाहते हैं, तो एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होता है। इसके अलावा, आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी पैन कार्ड को अपडेट करा सकते है।

पैन कार्ड पर मौजूद 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर में व्यक्ति की जानकारी होती है। यही वजह है कि कई जगहों पर पैन कार्ड की कॉपी की जगह केवल पैन कार्ड नंबर से ही काम चल जाता है।

इसे भी पढ़ें- Normal PAN, ई-पैन या PAN 2.0 जानें तीनों में क्या है अंतर, आपके लिए कौन सा है ज्यादा जरूरी?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।