आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 दिसंबर 2023 को बताया कि अस्पताल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में पेमेंट करने के लिए, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI पेमेंट्स की लिमिट बढ़ा दी गई है। ये लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दी गई है। इसके साथ ही लोन पेमेंट, ब्रोकरेज, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट के लिए भी लिमिट बढ़ाई गई है।
आसान तरीके के अलावा जल्दी पेमेंट करने के लिए यूपीआई आम लोगों के साथ साथ बड़े कारोबारियों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं, आरबीआई ने यूपीआई में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तक के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
आरबीआई के नए नियम के मुताबिक, अब आप को स्कूल और अस्पताल में पेमेंट करने के लिए लंबी लाइन में लगकर पैसा नहीं जमा करना पड़ेगा। अब किसी शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों में यूपीआई यूजर्स हर ट्रांजेक्शन में एक लाख के बजाय 5 लाख रुपये तक का पेमेंट यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। स्कूल-कॉलेजों फीस और अस्पतालों के बिल जमा करने में होने वाली असुविधा कम हो सकती है। साथ ही रिजर्व बैंक का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इंडियन इकोनॉमी 7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ सकती है। हॉस्पिटल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में UPI पेमेंट कैसे करें?
हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों में UPI पेमेंट करने के लिए, आपको इन तरीकों का पालन करना होगा:
- अपने मोबाइल फोन पर अपने बैंकिंग ऐप को खोलें।
- UPI भुगतान का विकल्प चुनें।
- रिसीवर का मोबाइल नंबर या UPI ID दर्ज करें।
- अब पेमेंट करने की राशि दर्ज करें।
- फिर UPI पिन दर्ज करें।
- पेमेंट करने के लिए "Pay" बटन पर क्लिक करें।
- या फिर बिना नेट के पेमेंट करने के लिए,
- *99#IFSCcode डाल कर Debit card की आखिरी छह नंबर डाल कर ओके करें।
- अब आपके नंबर पर पेमेंट करने के लिए एक मैसेज आएगा, इससे आप पेमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो जानें Money Refund का तरीका
UPI पेमेंट्स के लिमिट:
- यूपीआई यूजर हर रोज की लेनदेन सीमा 5 लाख रुपये है।
- यूपीआई यूजर हर लेनदेन की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है।
- यूपीआई यूजर ऑन-डिवाइस वॉलेट की कुल सीमा 2,000 रुपये है।
- यूपीआई यूजर 24 घंटे की समय सीमा में एक खाते से सिर्फ 10 बार पैसे भेज सकते हैं।

UPI पेमेंट की नई लिमिट्स के फायदे
- UPI पेमेंट बड़े लेनदेन को सुविधाजनक बनाती हैं, जैसे कि अस्पताल का बिल भुगतान, शिक्षा शुल्क भुगतान, लोन भुगतान और अन्य वित्तीय लेनदेन।
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि लोगों को बड़े लेनदेन करने में आसानी हो सकती है।
- नकदी लेनदेन को कम करने में मदद करती हैं, क्योंकि लोगों को ज्यादा बड़े अमाउंट की लेनदेन करने में समस्या होती थी। अब तुरंत पेमेंट किया जा सकता है।
- अब 10 बार में 1 लाख कर सकते थे, लेकिन अब 5 लाख तक किया जा सकता है, जिससे पांच दिन का काम एक दिन में ही किया जा सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों