आपके पर्सनल डेवलपमेंट के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज बहुत जरूरी होते हैं। अगर शहर में कोई अच्छे स्कूल और कॉलेज नहीं होंगे, तो बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। स्कूल और कॉलेज जितने जरूरी होते हैं उनके नाम भी उतने ही जरूरी होते हैं। कई बार स्कूल और कॉलेज के नाम का मतलब कुछ ऐसा निकल जाता है कि उसमें पढ़ने वाले बच्चों को ही हंसी आ जाती है। ऐसे ही कई स्कूल और कॉलेज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि आखिर ऐसे नाम भी होते हैं।
नहीं-नहीं हम कहीं किसी चीज का मजाक नहीं उड़ा रहे, बल्कि यह तो तमिलनाडु के एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम है। इस इंस्टीट्यूट की वेबसाइट भी है (https://www.tatti.in/) जहां जाकर आप इसमें पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज का पता लगा सकते हैं। कोर्स, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, ट्रेनिंग, एजुकेशन आदि सभी की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह इंस्टीट्यूट 1985 में शुरू हुआ था जहां प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है जिससे लोग आजीविका चला सकें। इस इंस्टिट्यूट का नाम तो सही है, लेकिन इसका शॉर्ट फॉर्म ही इसे हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर रखता है।
इसे जरूर पढ़ें- गिनीज बुक में शामिल है यूपी के इस शहर का स्कूल, जो है दुनिया में सबसे बड़ा
इस कॉलेज का नाम हमारी लिस्ट में इसकी स्पेलिंग के कारण है। अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग है Potti Sriramulu College of Engineering & Technology और इसका पहला शब्द ही विवादास्पद है। इस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट (https://pscmr.ac.in/) है। विजयवाड़ा में स्थित यह कॉलेज काफी फेमस है, लेकिन इसके बारे में सर्च करते हुए हमें कई ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले जिनमें इसके नाम का मजाक उड़ाया गया था। अब आप खुद ही तय कीजिए कि यह नाम कैसा है।
अब यह असली है या नकली इसका पता तो लगाया नहीं जा सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कई बार शेयर हुई थी। एक से बढ़कर एक पोस्ट आपको इस इंस्टिट्यूट को लेकर दिख जाएंगे। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक वेबसाइट हमें नहीं दिखी।
Ghanta IIT Physics. pic.twitter.com/xOVf1z0f8O
— Sukhdeep Singh (@s4sukhdeep) January 7, 2016
यहां भी कॉलेज के नाम में कोई समस्या नहीं है। बस कॉलेज का एब्रिवेशन बहुत ही ज्यादा अजीब है। इंग्लिश में यह TITS बन जाता है जो अपने आप में एक मजाक है। इसकी वेबसाइट (https://technocratsgroup.edu.in/) में आप इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। वैसे इसका एब्रीवेशन अब बदलकर सिर्फ TIT कर दिया गया है, लेकिन यह भी अपने आप में काफी अनोखा है।
इसे जरूर पढ़ें- 102 साल पूरे कर चुकी है लखनऊ यूनिवर्सिटी, जानिए इससे जुड़ी हुई ये अनोखी बातें
दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह कॉलेज शॉर्ट फॉर्म में श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय कहलाता है, लेकिन इसका पूरा नाम ऊपर दिया गया है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://www.svc.ac.in/) पर आपको इसकी डिटेल्स मिल जाएंगी। यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के अच्छे कॉलेजेस में से एक है और यहां नेशनल अवॉर्ड विनर स्टूडेंट्स भी पढ़ चुके हैं। इस कॉलेज का नाम असल में बहुत ज्यादा कॉम्प्लेक्स है और इसलिए यह हमारी लिस्ट में शामिल है।
वैसे इन नामों के बारे में आपका क्या ख्याल है?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।