सेल्‍फी में आप भी दिखेंगी स्लिम, अगर पोज देते वक्‍त रखेंगी इन बातों का ख्‍याल.. तस्‍वीर भी आएगी परफेक्‍ट

Posing Tips to Look Slim: कई लड़कियों को लगता है कि वे सेल्फी में मोटी दिखती हैं, इसलिए वे फोटो ही क्लिक नहीं कराना चाहती हैं। अगर आपको भी कुछ ऐसा ही लगता है और आप हर तस्वीरों में बेहतर दिखना चाहती हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपके लिए काम के हो सकते हैं।
Selfie Pose Tips to Look Slim

Slimming photo tips for women: लड़कियां भले ही रियल में स्लिम न हों, पर वे फोटो में हमेशा परफेक्‍ट दिखना चाहती हैं। महिलाएं अक्सर सज-संवर कर अपनी तस्वीरें क्लिक करना पसंद करती हैं। हालांकि, कुछ लोग अपनी बॉडी फीगर को लेकर थोड़ी उदास भी रहती हैं क्योंकि वे फोटो में सामान्य से ज्यादा मोटी दिखती हैं,जो कि उन्हें जरा भी पसंद नहीं होता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आपको अगर हम इवेंट पर फोटो क्लिक कराना पसंद होता है, तो आप सही पोजिंग और कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स अपनाकर अपनी तस्वीरों में बेहतर नजर आ सकती हैं।

फोटोग्राफी सेशन के लिए आपको बस इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इससे आपकी तस्वीरें और भी परफेक्ट बन सकती हैं। खास बात यह है कि सेल्फी के वक्त इन ट्रिक्‍स को अपना कर आप स्लिम भी नजर आएंगी। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि फोटो के लिए पोज देते वक्‍त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

फोटो में स्लिम दिखने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

photo pose

सही एंगल से लें सेल्फी

फोटोज लेते समय, कैमरे से 45 डिग्री की एंगल पर अपने शरीर को रखने के बाद कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दें। इससे आपकी बॉडी सामान्य से पतली दिखेगी और आपको कोई शिकायत भी नहीं होगी। कैमरे को थोड़ा ऊपर रखकर सेल्फी लें। इससे आपका चेहरा थोड़ा सा उठा हुआ लगेगा और आपकी गर्दन लंबी दिखेगी।

हाथों के ये पोजीशन हैं बेहतरीन

Selfie pose tips

अपनी दोनों बाहों को फोटो में पूरा न दिखाएं। इससे आपकी बाहें मोटी और भद्दी लग सकती है। इसलिए बाहों को कोशिश करें कि थोड़े पीछे ही रखें, तो आप पतली दिखाई देंगी। इसके अलावा, आप चाहें तो अपनी बाहों को कमर पर रख सकते हैं या थोड़ी ऊंचाई पर रखकर कोई पोज मार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-शीशे में लगती हैं सुंदर, लेकिन अच्छी नहीं आती है फोटो? ये हो सकता है उसका कारण

पैरों की पोजिशन का भी रखें ख्याल

दोनों पैरों को बराबर से रखकर अगर आप फोटो क्लिक कराते हैं तो इससे आपकी बॉडी मोटी दिख सकती है। इसे स्लिम दिखाने के लिए आपको अपने एक पैर को थोड़ा आगे बढ़ाएं और दूसरे पैर को पीछे रखें। इससे आपके शरीर की लंबाई अधिक दिखेगी और कर्व अच्‍छा आएगा। साथ ही, आप सामान्य के मुकाबले थोड़ी स्लिम दिखेंगी।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल से भी ले सकते हैं DSLR जैसी तसवीरें, बस इन 4 बातों का रखें ख्याल

साइड एंगल को चुनें

Photo pose  tips

सीधे सामने से सेल्फी लेने की बजाय, हमेशा थोड़ा सा साइड एंगल को चुनें। इससे आपका चेहरा थोड़ा सा पतला दिखेगा। सामने से आपका फेस अधिक फुला हुआ दिख सकता है। इससे बचने के लिए साइड एंगल बेस्ट विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Photoshoot Ideas: भाइयों और बहनों के साथ फोटोशूट के लिए बेस्ट रहेंगे ये पोज, आप भी करें ट्राई


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP