अक्सर किसी से भी आईडी कार्ड मांगने पर हम आधार कार्ड देना सही समझते हैं। आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी हम सभी अपने पास रखते है, क्योंकि ये हमारी आईडी से जुड़ा एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स माना जाता है। लेकिन लंबे समय के लिए कागज से बना आधार कार्ड ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह खराब हो जाता हैं। इसलिए अब आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन PVC कार्ड में कन्वर्ट करवा सकते हैं।
इसके लिए आप आधार कार्ड की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए 50 रुपये की फीस जमा करने पर खुद से ही ऑर्डर कर सकते हैं। जो आपके आधार कार्ड को खराब होने से बचाने में मदद कर सकता है। कई बार लोगों को इसके लिए साइबर कैफे पर ज्यादा पैसा देना पड़ता है, जो आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। इसलिए आप इन आसान तरीकों से खुद ही ऑनलाइन PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
पीवीसी आधार कार्ड की सबसे खास बात ये होती है कि इसे बनाने में जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है, वह बाजार में मिलने वाले प्लास्टिक कार्ड की तुलना में काफी बेहतर होता है। इसके अलावा पीवीसी आधार कार्ड से फोटो कॉपी भी काफी क्लीन होता है।
आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड में बदलने के लिए, आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। आप माई आधार एप्लिकेशन या एम सेवा ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम
आपका पीवीसी आधार कार्ड 5 से 10 वर्किंग डे के अंदर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अब और भी आसान हुआ आधार कार्ड बनवाना, जानें कैसे
अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए पीवीसी कार्ड में बदलना बेहतर और किफायती विकल्प हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।