Gardening Tips: घर में रखी ये चीजें हैं बेहद काम की, पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए हैं वरदान

यदि घर में हमने पेड़ पौधा लगाया है, तो उसकी देखभाल बहुत जरूरी है। बाजार से पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए कई तरह के दवाई और खाद मिलते हैं।  

 
egg shell use in garden

गार्डनिंग करने के शौकीन लोग अपने पेड़ पौधे की बेहतर देखभाल और ग्रोथ के लिए कई तरीके अपनाते रहते हैं। यदि घर पर कोई भी पेड़ या बेल लगाया है तो उसकी खास देखभाल बहुत जरूरी है। मौसम के बदलाव के साथ पेड़-पौधे की ग्रोथ में कई तरह के बदलाव होते हैं। सर्दियों और गर्मियों के मौसम में पेड़ पौधे की खास देखभाल की जरूरत होती है। बहुत से लोग पेड़ पौधे की ग्रोथ, उसमें लगे कीड़े-मकोड़े और बीमारी को दूर करने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और खाद का उपयोग करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपके पेड़-पौधों की ग्रोथ और फलने फूलने के लिए बहुत उपयोगी है।

एस्पिरिन

household materials used in gardening

एस्पिरिन पॉपुलर दर्द की गोली हम सभी के घरों में होती है। इसे आप शरीर के दर्द दूर करने के अलावा इसका उपयोग पेड़-पौधे के किसी भी रोग को ठीक करने और तेजी से ग्रोथ के लिए यूज कर सकते हैं। पानी में दवा को घोलकर इसे पौधे में स्प्रे करें और मिट्टी में दवाई के घोल को डालें। एस्पिरिन घोल को आप हर महिने पेड़ पौधे में जरूर डालें।

एप्सम सॉल्ट

यह साधारण नमक से अलग है, जिसे घरों में दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इस नमक का उपयोग गुलाब, टमाटर, मिर्च और बैंगन के फूल और फलदार पौधों में किया जाता है। 10 लीटर पानी में दो बड़े चम्मच एप्सम नमक डालकर घोल बनाएं और स्प्रे बॉटल में डालकर पेड़ और पौधे में स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें : इस एक चीज से गुड़हल की कलियों पर लगे सफेद कीड़े हो जाएंगे दूर

छाछ या बटर मिल्क

buttermilk uses for gardening,

गर्मियों में अक्सर गर्मी से राहत पाने के लिए छाछ पिया जाता है, वहीं कढ़ी बनाने के लिए भी इसका खूब उपयोग किया जाता है। पेड़ पौधे में छाछ को पानी में घोलकर स्प्रे करें। पेड़ पौधे में छाछ पानी का स्प्रे करने से नए पौधों में डैम्पिंग ऑफ, फफूंदी और सिकुड़न की बीमारी से राहत मिलती है।

शहद का उपयोग

aspirin use for gardening

कलम वाले पेड़ में जल्दी जड़ लाने या उगाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद चीज है। यदि आपके घर में पुराना शहद है तो आप एक चम्मच शहदको 2 कप उबलते हुए पानी में डालकर ठंडा कर लें। अब तने की कलमों को इस घोल में डुबोएं और उसे मिट्टी या रेत में गाड़ कर छोड़ दें। तने या कलम में जल्दी जड़ लाने के लिए बेस्ट तरीका है।

नारियल का पानी

नारियल पानी जिसमें खूब सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसके सेवन से शरीर को खूब लाभ मिलते हैं। पेड़-पौधे की जड़ों में नारियल पानी डालने से यह पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए टॉनिक की तरह काम करती है। 5 लीटर पानी में 100 मिलीलीटर नारियल पानी मिलाकर इसे पौधे में डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या मनी प्लांट की भी होती है पूजा? जानें इसके फायदे

सोप वॉटर

साबुन पानी का घोल किसी भी पेड़ और पौधे के लिए कीटनाशक की तरह उपयोग कर सकते हैं। 5 लीटर पानी में 4-5 चम्मच लिक्विड सोप या हैंडवाश डालकर घोल बनाएं और पेड़ पौधों के पत्ते में स्प्रे करें। सोप वॉटर से मैली बग, कैटरपिलर और एफिड्स जैसे कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP