herzindagi
how to use honey for skin pic

केवल 1 चम्मच शहद त्वचा पर ले आएगा जादुई चमक, जानें कैसे

शहद से जुड़ी ये 15 ब्‍यूटी टिप्‍स आपके भी आएंगी बड़े काम। आर्टिकल को पढ़ें और टिप्‍स जानें। 
Editorial
Updated:- 2023-04-05, 07:19 IST

शहद हर घर की रसोई में सबसे आसानी से मिलने वाली सामग्रियों में से एक है। यह खाने का स्वाद और सेहत को तो बेहतर बनाता ही है, साथ ही त्वचा के लिए शहद किसी वरदान से कम नहीं है।

हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से शहद से त्वचा को होने वाले फायदे और इस्तेमाल करने का हर संभव और सेफ तरीका जानने की कोशिश की। अगर आप भी शहद से त्वचा पर जादुई चमक देखना चाहती हैं, तो इन एक्‍सपर्ट टिप्‍स को जरूर पढ़ें।

इसे जरूर पढ़ें- इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली

one spoon honey for skin uses and benefits

  • ऑयली स्किन पर शहद का इस्तेमाल करने से पहले उसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस मिक्‍स कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को शहद के लाभ भी मिलेंगे और चेहरा बहुत अधिक ऑयली भी नहीं नजर आएगा।
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद और 1 छोटा चम्‍मच रॉ मिल्क ड्राई स्किन वालों के लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर साबित हो सकता है। इस मिश्रण से आप 5 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
  • अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो रही है, तो एक छोटा चम्‍मच शहद में 1 बड़ा चम्‍मच ओट्स मिक्‍स करें और उससे त्वचा को स्क्रब करें। ऐसा नियमित करने से टैनिंग की समस्या कम हो जाएगी। मगर स्क्रब करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें।
  • त्वचा में निखार लाने के लिए आप 1 छोटा चम्‍मच टमाटर का रस और 1 छोटा चम्‍मच शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से त्वचा में निखार आता है।
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल और 1 छोटा चम्‍मच शहद मिक्स करें और चेहरे की 5 मिनट मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद में 1 चुटकी हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। चेहरे पर किसी भी तरह के इंफेक्शन की संभावनाएं कम हो जाएंगी।
  • त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल और 1 छोटा चम्‍मच शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से भी आपकी त्वचा में रौनक आ जाएगी।
  • डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए आप 1 छोटा चम्‍मच शहद और 1 विटामिन-ई ऑयल कैप्सूल को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। त्वचा पहले से काफी बेहतर नजर आने लग जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- रूखी स्किन की बेहतर केयर करते हैं घर पर बने यह क्लींजर

Twacha Par Chamak Kaise layen

  • त्वचा में मुंहासे के दाग-धब्बे की समस्या है, तो इसे हल्‍का करने के लिए आप 1 छोटा चम्‍मच शहद में 1 छोटा चम्‍मच दही मिक्स करके चेहरे पर नियमित लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगेंगे।
  • यदि त्वचा में कसाव लाना है, तो हफ्ते में दो बार एक छोटा चम्‍मच शहद में 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करके चेहरे को स्क्रब करें। ऐसा करने से त्वचा में कसाव आएगा क्‍यों कॉफी एंटी-एजिंग होती है।
  • त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आपको 1 छोटा चम्‍मच शहद में 1 छोटा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाकर चेहरे की 5 मिनट मसाज करनी है। ऐसा नियमित करने पर त्वचा मुलायम हो जाएगी और ग्लो भी आ जाएगा।
  • यदि आपको ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स की समस्या है, तो आपको शहद में चीनी मिक्स करके स्क्रब तैयार करना है और प्रभावित स्थान को स्क्रब करना है। ऐसा करने से भी आपको बहुत फायदे मिलेंगे।
  • त्वचा संबंधित किसी भी तरह की समस्या में शहद और नारियल के तेल का मिश्रण भी बहुत फायदे पहुंचाता है। आप हफ्ते में एक बार इस होम रेमेडी को ट्राई कर सकती हैं।
  • चेहरे पर किस भी तरह के दाग-धब्बों को कम करने में 1 छोटा चम्‍मच शहद में 1 चुटकी दालचीनी पाउडर मिक्स करके उसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट देखने को मिल सकता है।
  • शहद में तुलसी का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ही चेहरे को वॉश कर लें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद मुहांसों की सूजन कम होती है।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से 24 घंटे पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इसके साथ ही आप किसी स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर लें।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।