herzindagi
How to me homemade sugar scrub at home

चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 स्क्रब, जानें बनाने का तरीका 

अगर आप अपने चेहरे की रंगत बनाए रखना चाहती हैं, तो आप ये होममेड स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं यकीनन आपको फायदा होगा। 
Editorial
Updated:- 2022-01-09, 13:30 IST

सर्दियों में स्किन ना सिर्फ रूखी हो जाती है बल्कि रंग भी फीका पड़ जाता है। क्योंकि अक्सर महिलाएं अपने चेहरे से या फिर बॉडी से रूखापन दूर करने के लिए कई तरह की क्रीम इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स से स्किन का रूखापन तो दूर हो जाता है लेकिन चेहरा ऑयली नजर आने लगता है। साथ ही, ऑयली की वजह से चेहरे का रंग काला और बेजान नजर आता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिससे चेहरा साफ और निखरा हुआ नजर आए। लेकिन अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है, तो आपको बता दें कि इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप प्राकृतिक स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक स्क्रब की विधि लेकर आए हैं, जिससे आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।

होममेड स्क्रब- 1

scrub

पहला स्क्रब है ओटमील और शुगर से बना हुआ, जिसे आप घर पर आसानी से कुछ ही मिनट में बना सकती हैं। बता दें कि ओटमील एक बेहतरीन टॉनिक है। (रूखे बालों से लेकर डैंड्रफ तक को दूर कर सकता है ओट्स) इसे चेहरे पर लगाने से ताजगी का एहसास होता है। साथ ही, यह रूप सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लाभकारी पोषक तत्व काफी फायदेमंद हैं। यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे के इलाज में भी मदद करते हैं।

सामग्री

  • चीनी- 1 चम्मच
  • ओट्स - 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- आधा छोटा चम्मच

बनाने का तरीका

  • इस स्क्रब को बनाने के लिए बस आपको एक बाउल में एक बड़ा चम्मच ओट्स लेने हैं और इसमें एक चम्मच चीनी डाल दें।
  • फिर इसमें जैतून का तेल की कुछ बूंदें और शहद डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इसे 5 मिनट के लिए रख दें और फिर पूरे चेहरे पर इसे लगा लें और सूखने दें।
  • फिर हाथों में हल्का-सा पानी लें और इसे धीरे से रगड़ें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप इस प्रक्रिया के दौरान अपने चेहरे को नुकसान पहुंचाने से बचा लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में ड्राई ही नहीं बल्कि ऑयली स्किन का भी रखें ख्याल, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

होममेड स्क्रब- 2

sugar scrub

दूसरा स्क्रब है टमाटर और चीनी से बना हुआ, ये स्क्रब ना सिर्फ सस्ता है बल्कि बेहद उपयोगी भी है। क्योंकि टमाटर में मौजूद पोषक तत्व चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं। अगर इसमें चीनी मिला दी जाए, तो इसका फायदा दोगुना बढ़ जाता है। क्योंकि चीनी चेहरे को साफ करने के अलावा अनावश्यक बालों को हटाने का भी काम करती है। इससे चेहरा साफ और निखरा हुआ नजर आता है।

सामग्री

  • टमाटर- आधा (कटा हुआ)
  • चीनी- 1 चम्मच
  • बाउल - 1

बनाने का तरीका

  • इस स्क्रब को बनाने के लिए आप एक बाउल लें और फिर इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें।
  • अब इसमें एक चम्मच चीनी डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • जब यह दोनों अच्छी तरह से मिल जाएं तो अब इसे धीरे-धीरे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें।
  • लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे धीरे-धीरे ही करें क्योंकि चीनी आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
  • 5 से 10 मिनट बाद आप इसे थोड़े गर्म पानी से धो लें और बाद में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

नोट- प्राकृतिक चीजों से तैयार ये स्क्रब पूरी तरह से प्राकृतिक हैं लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों के दिनों में चाहती हैं त्वचा पर निखार तो घर पर बनाइए ये स्क्रब

आप अपनी स्किन केयर रूटीन में ये होममेड स्क्रब को जरूर शामिल करें यकीनन आपको फायदा होगा। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepika)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।