herzindagi
facial hair home remedies main

चेहरे के अनचाहे बालों का रामबाण इलाज है ये घरेलू नुस्‍खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्‍खों की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए नुस्‍खों को अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-07-16, 16:07 IST

चेहरे के बाल महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्‍या है क्‍योंकि यह उनकी खूबसूरती को कम कर देते हैं। इसलिए इसे हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय जैसे प्लकिंग, थ्रेडिंग के अलावा वैक्सिंग का भी इस्‍तेमाल करती हैं। चेहरे के अधिक बालों से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं चीजों का इस्‍तेमाल कॉम्बिनेशन में भी करती हैं जैसे ठोड़ी और होंठों के ऊपर बालों के लिए थ्रेडिंग और चेहरे के बाकी हिस्सों को ब्लीच करना। कई ठोड़ी और ऊपरी होंठ के बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और साइडबर्न के लिए वैक्स करती हैं। लेकिन कई महिलाएं इन सभी झंझटों से बचना चाहती हैं। ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्‍या किया जाए? तो परेशान न हो क्‍योंकि आप घरेलू नुस्‍खों के मदद से इसे आसानी से हटा सकती हैं। हालांकि, घरेलू नुस्‍खे बालों को तुरंत नहीं हटाते हैं लेकिन कहा जाता है कि धीरे-धीरे समय के साथ चेहरे के अनचाहे बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। बेशक, इसमें समय लगता है और नियमितता की जरूरत होती है। चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्‍खों के बारे में हमें शहनाज हुसैन बता रही हैं।

facial hair home remedies inside

जौ के आटे से बना हेयर रिमूवल पैक

जौ का आटा बेहतरीन एकस्फोलिएटिंग एजेंट होने के साथ ही आपके चेहरे के बालों को हटाने में भी मदद करता है। इसके अलावा इससे आपके चेहरे पर ग्‍लो भी आता है।

इसे जरूर पढ़ें: लेज़र ट्रीटमेंट से नहीं इस घरेलू नुस्खे से चेहरे के अनचाहे बाल हो जाएंगें दूर

बनाने और लगाने का तरीका

  • 3 चम्मच पीसा हुआ जौ का आटा, 1 चम्मच ठंडा दूध और 2 से 3 चम्मच नींबू के रस को एक साथ मिलाएं। 
  • इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर लें। 
  • ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। यह समय के साथ बालों की ग्रोथ को कम करता है। 

चावल का हेयर रिमूवल पैक

facial hair home remedies rice inside

चेहरे के बहुत महीन बालों के लिए स्क्रब और एक्सफोलिएशन मदद कर सकता है। अगर नियमित रूप से इसका इस्‍तेमाल किया जाता है तो यह समय के साथ बालों की ग्रोथ को कम करने में मदद करता है।

बनाने और लगाने का तरीका

  • चावल के पाउडर को दही और चुटकी भर हल्दी के साथ मिलाएं। 
  • चेहरे के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
  • फिर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रगड़ें और पानी से धो लें। 
  • आप इसे सप्ताह में दो बार कर सकती हैं। 
  • लेकिन पिंपल्स, मुंहासे या दाने होने पर स्क्रब न लगाएं।

चीनी का हेयर रिमूवल पैक

facial hair home remedies sugar inside

चीनी डेड स्किन को हटाकर अनचाहे बालों को जड़ से निकाल देती है।

बनाने और लगाने का तरीका

  • चीनी, नींबू का रस और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इसे बालों के उगने की दिशा में लगाएं। 
  • सूखने पर धो लें। 
  • इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाएं।

 

हल्‍दी का हेयर रिमूवल पैक 

facial hair home remedies turmeric inside  

हल्दी एक बेहतरीन एंटी-सेप्टिक होने के साथ चेहरे के अनचाहे बालों को भी दूर करती है। इसे लगाने से चेहरे पर बाल नहीं उगते और त्वचा की रंगत निखर जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ही इन 5 तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं

 

बनाने और लगाने का तरीका

  • हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 
  • इसे सर्कुलर मोशन में त्वचा पर रगड़ें। 
  • यह चेहरे के बालों को कम करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इससे चेहरे पर पीलापन आ सकता है।

आप भी इनमें से अपनी पसंद के किसी एक होममेड हेयर रिमूवल पैक को लगाकर चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने के साथ ही आपको थोड़े धीरज की जरूरत होती है क्‍योंकि इसका असर थोड़ा धीरे होता है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image credit: Freepik.com  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।