herzindagi
facial hair remedy main

Skin Care Tips: पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ही इन 5 तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो इन टिप्‍स की हेल्‍प से घर में ही इनसे छुटकारा पाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-04-08, 14:27 IST

दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते पार्लर जाना असंभव सा हो गया है। इसलिए जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते हैं कि लॉकडाउन की अवधि कितने समय तक चलेगी, तो क्‍यों न तब तक हम अपने बैडरूम को ही सैलून में बदल दें और हमें जो कुछ भी अच्छा महसूस कराए उसे हम आसानी से करें। हम विशेष रूप से उस समय बहुत अच्छा महसूस करना चाहते हैं जब हम इस तरह के कठिन और तनावपूर्ण समय से गुजरना पड़ता है। 

जी हां महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही कॉन्शियस रहती हैं। खासतौर पर उन्‍हें चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्‍बे या फिर अनचाहे बाल बिलकुल भी पसंद नहीं होते हैं। खासतौर पर चेहरे के बालों के लिए महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। यूं तो पार्लर जाकर वह इस आसानी से हटा लेती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में महिलाओं के मन में यही सवाल आ रहा है कि ऐसे में क्‍या किया जाए? अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आए है, जिसकी हेल्‍प से आप घर में ही आसानी से अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ टिप्‍स के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ें: 3 आसान नैचुरल घरेलू तरीके अपनाएं, चेहरे के बाल हटाएं

होममेड वैक्‍स

facial hair remedy insideE

हम जानते हैं कि आप लॉकडाउन पर हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना चेहरा वैक्‍स नहीं कर सकते हैं। आप किचन में मौजूद चीजों से अपने लिए हॉट वैक्‍स बना सकती हैं। इसके लिए आपको बस चीनी, नींबू का रस और पानी चाहिए। चीनी पिघलने के बाद सभी चीजों को एक साथ मिलाएं। इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको वैक्‍स स्ट्रिप्स की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आप अपने चेहरे पर नींबू के रस जैसे अम्लीय तत्वों का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप इसकी जगह शहद का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।

ट्वीजर

facial hair remedy inside

चेहरे के बालों से छुटकारा पाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीकों में से एक, ट्वीजर है। जी हां अगर हमारे पास ट्वीजर नहीं होता, तो हमारे ब्रॉउज को इसका वाजिब गौरव नहीं मिलता। इसके लिए आपको बस एक बाल चुनकर, इसे जड़ों से खींचना है। यह बहुत ही सस्‍ता और आसान उपाय है और इसके खराब होने की संभावना बहुत कम होती है।

 

आई ब्रो रेजर

बालों को हटाने वाले टूल्‍स में से एक, आईब्रो को शेप देने के लिए रेजर काफी फेमस है। हालांकि यह टिप्‍स थोड़ा खतरनाक है, क्‍योंकि अगर इसका इस्‍तेमाल ठीक से नहीं जाए, यह सचमुच आपकी आईब्रो को काट सकता है। लेकिन इसके बहुत सारे फायदे भी है, यह वैक्‍स की तरह त्वचा पर हार्ड नहीं होता है और निश्चित रूप से ट्वीज़र की तरह बालों को जड़ों से बाहर नहीं निकालता है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल सावधानी से करें!

वैक्‍स स्ट्रिप्स

facial hair remedy inside

अगर आप घर में कुछ नहीं बनाना चाहती हैं, तो बस वैक्स स्ट्रिप्स का इस्‍तेमाल करें जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से आपको मिल जाएगा। बस स्ट्रिप्स को छोटे टुकड़ों में काट लें और जहां भी आपको जरूरत हो, इसका इस्‍तेमाल करें। क्‍योंकि स्ट्रिप्स हाथ और पैरों के लिए है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप अपना चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट करें।

इसे जरूर पढ़ें: लेज़र ट्रीटमेंट से नहीं इस घरेलू नुस्खे से चेहरे के अनचाहे बाल हो जाएंगें दूर

 

अंडा और कॉर्न स्टार्च

facial hair remedy inside

हमें मालूम है कि यह बात आपको अजीब लग रही होगी। लेकिन यह घरेलू उपाय निश्चित रूप से काम करता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले अंडे का सफेद भाग, कॉर्न स्टार्च और शुगर पाउडर को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और एक बार ड्राई हो जाने पर इसे नॉर्मल पील-ऑफ मास्‍क की तरह हटा लें। जब चिपचिपा मास्‍क ड्राई हो जाता है और पील करके इसे निकाला जाता है, तो इसके साथ बाल भी निकलते हैं।

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो इन टिप्‍स की हेल्‍प से आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें। 

Image Credit: Freepik.com

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।