herzindagi
home made dry skin cleanser

रूखी स्किन की बेहतर केयर करते हैं घर पर बने यह क्लींजर

अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप अपनी स्किन को वॉश करने के लिए घर पर ही इन क्लींजर को बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-06, 09:40 IST

स्किन की केयर का सबसे पहला स्टेप होता है उसे क्लीन करना। स्किन की क्लीनिंग के लिए मार्केट में तरह-तरह के फेस वॉश से लेकर क्लींजर तक अवेलेबल हैं। अमूमन यह फैन्सी आइटम महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और महिलाएं बिना सोचे-समझे इन्हें खरीद लेती हैं। यकीनन यह बाजारी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को क्लीन करते हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि यह आपकी जेब पर काफी महंगे पड़ते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही अपने लिए क्लींजर तैयार करें। हालांकि, इस दौरान आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखें। जिससे आपकी स्किन की जरूरतों को समझते हुए उसकी बेहतर केयर कर पाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रूखी स्किन के लिए कुछ होममेड क्लींजर बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

ऑलिव ऑयल फेशियल क्लींजर

oliv oil cleanser

यह फेस क्लींजर रूखी स्किन को अतिरिक्त नमी प्रदान करता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 चम्मच लिक्विड फेस सोप या बेबी वॉश
  • 2 बड़े चम्मच पानी
  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • 1/2 कप जैतून का तेल

क्लींजर इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में लिक्विड फेस सोप या बेबी वॉश, पानी, ग्लिसरीन और जैतून का तेल लें।
  • अब इसे मिक्स करें। आप चाहें तो इसका एक क्रीमी पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • अब इस मिश्रण को एक पम्प बोतल भरकर रखें और जब जरूरत हो, इस्तेमाल करें।
  • लगभग एक मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए क्लीन करें।
  • अंत में, एक गर्म वॉशक्लॉथ से इसे हटाएं।
  • उसके बाद पानी की मदद से चेहरे को क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-रफ स्किन से हैं परेशान तो चेहरे की सफाई करते समय अपनाएं ये 2 ट्रिक्स


दही से बनाएं क्लींजर

face cleanser by curd

दही स्किन को हाइड्रेट करती है और इसलिए रूखी स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए आप इसे बतौर क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर से, रात को सोने से पहले इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से मैक्सिमम बेनिफिट्स मिलते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 टेबल स्पून दही
  • 1 चम्मच शहद

क्लींजर इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले, एक बाउल में शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब, इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और बेहद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • अब इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें
  • अंत में, पानी की मदद से चेहरे को वॉश कर लें।

विटामिन ए और विटामिन ई स्किन क्लींजर

vitamin a and vitamin e

यह एक ऐसा क्लींजर है, जो स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ उसे नरिश्मेंट भी देता है और इस क्लींजर के इस्तेमाल से रूखी स्किन अधिक स्मूद व ग्लोइंग बनती है।(ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप गर्म पानी
  • एक टेबलस्पून शहद
  • एक विटामिन ए कैप्सूल
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले आधा कप गर्म पानी लें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब विटामिन ए का एक कैप्सूल और विटामिन ई का एक कैप्सूल खोलकर इस घोल में डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह मिलाएं।
  • आप इसे पूरे चेहरे, गर्दन और माथे पर तुरंत लगाएं।
  • दो मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-एक्सपर्ट टिप्स: चेहरे की ड्राई स्किन के लिए आप भी आजमा सकती हैं ये घरेलू नुस्खे



तो अब आप सबसे पहले किस क्लींजर को बनाकर उसे ट्राई करना पसंद करेंगी? अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।