हम सभी घर के अंदर कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके नए अप्लाइंस भी बेहद जल्द खराब हो जाते हैं। आमतौर पर, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप उन्हें सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर उनकी सही तरह से केयर नहीं करते हैं। मसलन, जब भी आप कोई अप्लाइंस खरीदते हैं तो उसके साथ आपको मैनुअल मिलता है, लेकिन शायद ही कोई इंसान हो जो यह मैनुअल सही तरह से पढ़ता हो।
यह तो एक छोटी सी मिसटेक है, लेकिन इसके अलावा भी डिफरेंट अप्लाइंसेस को इस्तेमाल करते समय अनजाने ही हमसे कुछ मिसटेक्स हो जाती हैं, जो उन्हें डैमेज करती हैं या उनकी शेल्फ लाइफ को कम करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-
आयरन का इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। लेकिन अमूमन यह जल्द ही खराब हो जाते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। मसलन-
इसे ज़रूर पढ़ें-यह Home Decor Mistakes बिगाड़ देंगी आपके घर का लुक
जिन लोगों का लैपटॉप पर लंबे समय तक काम होता है, वह अक्सर चार्जिंग को हमेशा ही लगाए रखते हैं। जबकि ऐसा करने से लैपटॉप की बैटरी जल्द खराब हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि एक बार जब आपका लैपटॉप चार्ज हो जाए तो चार्जिंग को हटा दें और उसके बाद जब बैटरी 20 से 30 प्रतिशत रह जाए, तभी लैपटॉप दोबारा चार्ज करें। यह ना केवल बैटरी की शेल्फ लाइफ बढ़ाता है, बल्कि इससे बिजली की भी बचत होती है। (सर्दियों में बेहद काम आएंगे ये इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज)
कुछ लोग अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को गोद में या फिर बेड पर रखकर काम करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इससे ओवरहीटिंग और ब्रेकडाउन होता है। लैपटॉप को ठोस सतहों पर रखने की कोशिश करें ताकि उनके वेंटिलेशन होल्स ब्लॉक ना हो और लैपटॉप में किसी तरह की समस्या ना हो।
इलेक्ट्रिक केटल्स का इन दिनों काफी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी आपको इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-
बर्फ और अन्य फ्रोजन फूड आइटम्स को ब्लेंडर में न पीसें। इससे ब्लेंडर नाइव्स या पूरा इंजन भी डैमेज हो सकता है। बर्फ पीसनी हो तो थोड़ा पानी मिला लें या फिर आप पहले बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर हल्का तोड़ दें ताकि ब्लेंडर के इंजन पर अधिक जोर ना पड़े।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।