घर पर बनी सिर्फ 1 रिफिल से टॉयलेट साफ करने का झंझट होगा खत्म

टॉयलेट क्लीनर में पैसे खर्च कर-करके परेशान हो गए हैं, तो अब घर पर ही आसान स्टेप्स में टॉयलेट क्लीनर बना लें। इससे टॉयलेट बाउल भी साफ होगा और बदबू भी नहीं आएगी। 

 
how to clean a toilet with homemade cleaner

जिस तरह घर की साफ-सफाई करना और उसे मेंटेन करना जरूरी है, उतना ही टॉयलेट साफ करना जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में आए हुए मेहमान पीछे से आपके बाथरूम और टॉयलेट की शिकायत न करें, तो उसे साफ रखें।

अगर आप एक्सपेंसिव टॉयलेट क्लीनर में पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो कोई बात नहीं! घर पर बनाए गए टॉयलेट क्लीनर से भी काम लिया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि यह क्लीनर काम चलाऊ होगा, बल्कि आप पाएंगे कि हर फ्लश में टॉयलेट साफ लगेगा और खुशबू भी अच्छी आएगी। बस जब भी टॉयलेट साफ करें, तो एक ब्रश से बाउल को साफ करके फ्लश कर लें।

आपको इसके लिए बस एक मच्छर भगाने वाली रेपेलेंट रिफिल और कुछ इंग्रीडिएंट्स की आवश्यकता होगी। आइए इस आर्टिकल में यह डीआईवाई करने का तरीका जानें और अपने टॉयलेट को साफ-सुथरा रखें।

घर बना क्लीनर क्यों है बेहतर?

homemade toilet bowl cleaner

टॉयलेट क्लीन करने के लिए जो प्रोडक्ट्स आते हैं, उनमें हार्श केमिकल होते हैं। एक समय के बाद इनके कारण भी टॉयलेट बाउल में पीलापन होने लगता है। वहीं इन क्लीनर्स में अक्सर हाइड्रोक्लोरिक एसिड और क्लोरीन ब्लीच जैसे दो कास्टिक केमिकल्स होते हैं। इन केमिकल्स के कारण नाक और आंखों में जलन हो सकती है। इससे बेहतर यह है कि आप घर के बने टॉयलेट बाउल क्लीनर का इस्तेमाल करें।

टॉयलेट बाउल क्लीनर के लिए जरूरी चीजें-

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच सिट्रिक एसिड
  • 1 छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल
  • 1 रेपेलेंट रिफिल
  • 1 बड़ा चम्मच विनेगर

टॉयलेट बाउल क्लीनर कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले बेकिंग सोडा और सिट्रिक एसिड को एक छोटे कटोरे में डालकर मिला लें।
  • इसमें विनेगर और टी ट्री ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • सारा मिश्रण जब अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तो इसे छन्नी की मदद एक कंटेनर में डालकर टाइट से ढक्कन लगा लें।

टॉयलेट बाउल क्लीनर कैसे इस्तेमाल करें-

tips to make toilet cleaner at home
  • आप इस मिश्रण को फ्लश के डिब्बे में डाल सकते हैं। इसके अलावा इसे रेपेलेंट रिफिल में स्टोर करें।
  • इसके बाद फ्लश के टॉयलेट बाउल में इस रिफिल को उल्टा करके रख लें। इससे यह पानी के साथ मिक्स होता रहेगा और हर फ्लश में बाथरूम साफ होगा।

टॉयलेट बाउल क्लीनर बनाने का दूसरा तरीका-

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 रेपेलेंट रिफिल
  • 2 बड़ा चम्मच विनेगर
  • 1 बड़ा चम्मच टॉयलेट क्लीनर

टॉयलेट बाउल क्लीनर बनाने का तरीका-

  • एक कटोरी में पहले 1 चम्मच क्लीनर डालने के बाद उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। जब झाग बनने लगे, तो थोड़ी देर के लिए उसे ऐसे ही रहने दें।
  • इसके बाद इसमें विनेगर डालकर फिर अच्छी तरह से मिक्स करके कुछ सेकंड छोड़ दें।
  • इस मिश्रण को रेपेलेंट रिफिल के अंदर डालकर रिफिल बंद करें और उल्टा करके फ्लश में डाल दें।

सबसे प्रभावी टॉयलेट क्लीनर कौन-सा है?

home made toilet bowl cleaner

जब होममेड टॉयलेट क्लीनर की बात आती है, तो आपको बता दें ये सुरक्षित होते हैं। इन्हें बाकी टॉयलेटरीज के साथ रखने में भी दिक्कत नहीं आती और यह टॉयलेट सीट को खराब नहीं करते हैं। इन सबके अलावा सबसे प्रभावी टॉयलेट क्लीनर विनेगर और बेकिंग सोडा है, जिसे आप सफाई करने से 30 मिनट पहले बाउल में डालकर स्क्रब करेंगे, तो टॉयलेट चमकेगा भी और बदबू भी दूर होगी।

अब इन चीजों के इस्तेमाल से आप भी क्लीनर बनाकर कैबिनेट में रख सकते हैं। ज्यादा कुछ न भी मिले, तो बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP