इन होममेड क्लीनर से चमक जाएगा गंदे से गंदा टॉयलेट, नहीं बचेगा सीट का पीलापन

अगर आपका टॉयलेट जल्दी गंदा हो जाता है या फिर इसे साफ करने में ज्यादा मेहनत लगती है, तो आप इन क्लीनर को इस्तेमाल करके देख सकती हैं। 

 
 homemade toilet cleaner in hindi

घर को साफ रखना बहुत आसान है लेकिन पूरे दिन टॉयलेट को साफ रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि टॉयलेट का इस्तेमाल घर में कोई न कोई पूरे दिन करता ही है, जिसकी वजह से टॉयलेट की सीट पर बैक्टीरिया पनप जाते हैं और यह कई बीमारियों का कारण बन जाते हैं।

इसके अलावा, टॉयलेट की सीट पर यूरिन के पीले दाग भी लग जाते हैं, ऐसे में बार-बार बाहर का क्लीनर इस्तेमाल करना थोड़ा बजट के बाहर हो जाता है। लेकिन आज हम आपको गंदे और पीले टॉयलेट को साफ करने के होममेड क्लीनर की रेसिपी बता रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने पुराने से पुराने टॉयलेट सीट को भी चमका सकती हैं।

डिटर्जेंट से बनाएं क्लीनर

Toilet clean with detergent powder

सामग्री

  • 1 कप- डिटर्जेंट
  • 6 चम्मच- सफेद सिरका
  • 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
  • 1- ब्रश

बनाने का तरीका

  • आप घर पर क्लीनर बनाने के लिए एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें। (फिटकरी की मदद से बाथरूम करने के टिप्स)
  • फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालें और बोतल बंद करके इसे अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद बोतल में सफेद सिरका डाल दें और इस क्लीनर की सहायता से टॉयलेट को साफ करें।
  • इससे न सिर्फ आपके दाग साफ हो जाएंगे बल्कि आपकी टॉयलेट की सीट चमकेगी लगेगी।

ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक्स से चमकेगाटॉयलेट

How to clean toilet

सामग्री

  • 1 कप- सफेद सिरका
  • 1 कप- ग्लिसरीन
  • 1 बोतल- कोल्ड ड्रिंक्स
  • 3- नींबू (रस निकला हुआ)
  • 2 चम्मच- जैतून का तेल

बनाने का तरीका

  • ग्लिसरीन से क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले आप बोतल लें। फिर इसमें सिरका डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर इसमें अन्य सामान जैसे- नींबू का रस, ग्लिसरीन और तेल डालें और किसी शीशी में स्टोर करें।
  • जब आपको इस क्लीनर का इस्तेमाल करनाहोगा तो आप इससे पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा से तैयार करें होममेड क्लीनर

Toilet cleaning tips

सामग्री

  • 1 कप- बेकिंग
  • 1 कप- पानी
  • 1/2 कप- नमक
  • 100 ग्राम- नीम का तेल

बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए आप एक खाली बोतल लें और इसमें बेकिंग सोडा और अन्य सामान डाल दें।
  • फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और किसी बोतल में अच्छी तरह से स्टोर कर लें। (सिर्फ 10 रुपए में चमक जाएगा बाथरूम)
  • इससे टॉयलेट को साफ करने के लिए आप इसे सीट पर डालें और 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसे साफ पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपका टॉयलेट अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।

उम्मीद है कि ये जानकारी पसंद आई होगी। आप आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP