How To Clean Silver Jewellery: चांदी की ज्वेलरी लगभग हर किसी के पास होती है। चांदी की चेन, पायल और कड़े को अधिक पहना जाता है। महिलाएं खासकर ज्वेलरी की सबसे ज्यादा शौकीन होती हैं, पर जब यही आभूषण काले पड़ने लगे तो यह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसा लगता है कि यह कितना पुराना हो चुका है। हालांकि इसे साफ भी किया जा सकता है।
चांदी की ज्वेलरी लगातार पहनने पर बाहरी वातावरण के संपर्क में आता है, तो खराब होने लगता है। यह काली पड़ने लगती है और इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है। हालांकि, घरेलू नुस्खे को फॉलो करके आप 15 मिनट में भी अपनी सिल्वर की ज्वेलरी को नई जैसी बना सकते हैं। आइए जानते हैं चांदी के आभूषणों को साफ करने के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में...
चांदी की ज्वेलरी को साफ करने के लिए तैयार करें घोल
आवश्यक सामग्री
- चाय पत्ती
- डिटर्जेंट या डिश सोप
- कॉफी
- विनेगर
चांदी की पायल को साफ करने के लिए घोल बनाने की विधि
- चांदी पायल या कड़े को साफ करने के लिए अगर आप घोल बना रहे हैं, तो सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच चायपत्ति लें।
- इसमें, एक ग्लास पानी डालकर इसे गैस पर चढ़ा दें और 5 मिनट तक उबालें।
- इसके बाद, इसमें आधी छोटी चम्मच कॉफी पाउडर डालें और 5 मिनट तक उबलने दें।
- फिर, इसी में आवश्यकता अनुसार, डिटर्जेंट या डिश सोप डाल दें।
- 10 मिनट तक एक साथ उबालने के बाद इसे चूल्हे से उतार दें।
- इसी लिक्विड में फिर 1 चम्मच विनेगर मिला दें।
- अब यह घोल बन कर तैयार है, इसमें आप अपनी चांदी की काली पड़ ज्वेलरी को साफ कर सकती हैं।
होममेड घोल से ऐसे साफ करें चांदी की पायल और कड़े
- एक बड़े बर्तन में चांदी की पायल और गहने को रखें।
- इसमें, अब तैयार घोल को आवश्यकता अनुसार डालें।
- इसके बाद, ब्रश की मदद से इसे रगड़-रगड़कर साफ कर दें।
- आखिर में सादे पानी से धोकर देखें आपकी काली पड़ी हुई चांदी पायल और कड़े एकदम चकाचक हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-लंबे पैरों में खूब जचेंगी पायल की ये लेटेस्ट डिजाइंस, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों