मिठाई के डिब्बे की मदद से ऐसे सजाएं अपना आशियाना

मिठाई के डिब्बे की मदद से भी आप चाहे तो अपने घर को एक खूबसूरत रूप दे सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे

 

reuse sweet boxes

मिठाई के डिब्बे काफी काम के होते हैं। इसका कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग इसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं। मिठाई खत्म होने के बाद वह इन डिब्बों को फेंक देते हैं। हालांकि मिठाई के डिब्बे की मदद से कई चीजें बनाई जा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप मिठाई के डिब्बे की मदद से क्या क्या बना सकती हैं।

मिठाई के डिब्बे से बनाएं फ्रेम

मिठाई के डिब्बे की मदद से आप अपने घर को सजाने के लिए फेम बना सकती हैं। कई मिठाई के डिब्बे पर डिजाइन बना होता है। ऐसे में आपको अपनी पसंद का स्टीकर लगाना है और इसे फेम की शेप में काट लेना है। फिर आपको इसे हैंग करने के लिए इस पर एक रस्सी लगानी है। आप इसे अपने घर के दीवारों पर लगा सकते हैं।

मिठाई के डिब्बे को डाइनिंग टेबल पर रखें

sweet store tips

मिठाई के डिब्बे को आप चाहे तो अपने घर के डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आपको अपने घर के डाइनिंग टेबल पर रखना होगा। इसमें आप चाहे तो कुकीज़, डोनट्स और मैकरॉन जैसी चीजें रख सकती हैं। इन डिब्बों के कारण आपके घर के डाइनिंग टेबल की रौनक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें-स्लीपर और जनरल डिब्बे होते हैं अलग-अलग, इस तरह करें पहचान

मिठाई के डिब्बे पर रखें कैंडल

अगर आपके पास कैंडल स्टैंड नहीं है तो आपको अपने कैंडल को रखने के लिए मिठाई के डिब्बे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे मिठाई के डिब्बे इस्तेमाल में आएंगे। साथ ही कैंडल रखने के बाद टेबल पर दाग लग जाता है मिठाई के डिब्बे के कारण किसी भी तरह का दाग डिब्बो पर नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें-जूतों से लेकर मिठाई के डिब्बों तक को फेंकने की बजाए ऐसे यूज करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP