herzindagi
reuse sweets box

दिवाली की मिठाई के खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

Diwali Sweets Empty Box Reuse: दिवाली के बाद घर में ढेर सारे खाली बॉक्स एकत्रित हो जाते हैं। इन खाली बॉक्स को कूड़े में फेंकने से अच्छा है कि आप दोबारा इस्तेमाल कर लें। आइए जानते हैं कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-16, 12:23 IST

Diwali Sweets Empty Box Reuse: दिवाली का त्यौहार बिना मिठाई के अधूरा है। हम सभी के घर 1-2 नहीं ढेर सारी मिठाई के बॉक्स आते हैं। यही कारण है कि दिवाली के बाद जैसे ही हम घर की सफाई करते हैं, हमें ढेर सारे खाली डिब्बे घर में नजर आते हैं। मिठाई के खाली बॉक्स को अगर आप फेंक देते हैं, तो यह गलत है। इस आर्टिकल में जानें मिठाई के खाली बॉक्स से आप क्या कर सकते हैं। 

मिठाई के खाली बॉक्स का क्या करें? (Diwali Sweets Empty Box Reuse) 

Diwali Sweets Empty Box Reuse

  • दिवाली की मिठाइयों के खाली डिब्बों को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे मजेदार तरीका यह है कि आप उसमें खाने का कोई और सामान रख लें। अगर आपका बॉक्स 4 भागों में विभाजित है, तो आप उसमें बिस्किट, नमकीन, चिप्स और ऐसी ही चीजें रख सकते हैं। 
  • अगर बॉक्स अलग-अलग भाग में बंटा ना हो तो आप उसमें कोई भी 1 चीज रख सकते हैं। इससे आपका बॉक्स भी यूज हो जाएगा और आपके घर का एक डिब्बा बच जाएगा। 

इसे भी पढ़ेंः  Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

प्लास्टिक के खाली बॉक्स को करें रियूज (Plastic Empty Box Reuse)  

Plastic Empty Box Reuse

  • आजकल मिठाई प्लास्टिक बॉक्स में भी मिलते हैं। अगर आपके घर प्लास्टिक का खाली बॉक्स है, तो आप उसे आटा और सब्जी आदि रखने के लिए इस्तेमाल करें। 
  • इसके साथ-साथ अगर बॉक्स थोड़ा बड़ा और गहरा हो तो आप उसमें पौधे भी उगा सकते हैं। ऐसे बॉक्स में पौधे आसानी से उग जाते हैं। 

मिठाई के खाली बॉक्स से सजाएं घर (Use Sweets box for decoration) 

Use Sweets box for decoration

  • मिठाई के खाली बॉक्स को आप सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बॉक्स को पेपर या कलर की मदद से सजाकर टेबल के बीच में रखना है। 
  • अब पानी के गिलास और खाने की ट्रे आदी को मिठाई के बॉक्स पर ही रखें। इससे थोड़ा यूनिक लुक आता है और ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है। 

मिठाई के बॉक्स में संभाल कर रखें सामान (Sweet Box DIY) 

Sweet Box DIY

इन सभी चीजों के साथ-साथ मिठाई के खाली डिब्बों को आप सामान रखने के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बॉक्स को एक अलमारी या ड्राअर का आकार देना है। अब इसमें सुई धागे और ऐसे ही छोटी-मोटी जरूरी चीजों को संभाल कर रख लें। (पुरानी-फटी बेडशीट का क्या करें)

इसे भी पढ़ेंः छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik, Twitter, Instamart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।