होली का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली का उत्सव मुख्य रूप से दो दिनों तक चलता है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है और इसके अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती है जिसमें रंग खेलकर ख़ुशी मनाई जाती है।
इस साल होली 08 मार्च 2023, बुधवार को पड़ेगी। होली के 8 दिन पहले से ही होलाष्टक लग जाता है और इसमें कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन होता है और ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई का संकेत देता है।
ज्योतिष की मानें तो होलिका दहन और रंगों की होली के दिन लोग कुछ विशेष उपाय आजमाते हैं जिससे घर की सुख समृद्धि बनी रहे। अगर आप इस दिन हल्दी के कुछ उपाय आजमाते हैं तो आपके घर में पूरे साल समृद्धि बनी रहेगी।
आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें हल्दी के कुछ विशेष उपायों के बारे में जो समृद्धि के साथ धन लाभ में भी मदद करेंगे और घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद करेंगे।
यदि आप रोग-दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो होलिका दहन वाले दिन आटे और हल्दी का उबटन पूरे शरीर में लगाएं और इसकी लोई बनाकर होलिका में प्रवाहित कर दें। यदि आपको कोई भी बीमारी है या बार-बार सेहत से जुड़ी समस्याएं होती हैं तो आपको इस उपाय से काफी हद तक बीमारियों से निजात मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Holi Horoscope 2023: आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा होली का त्यौहार
यदि परिवार में कोई व्यक्ति अक्सर बीमार होता है तो होली के दिन आटे की लोई बनाकर उसमें एक चुटकी हल्दी (जल्दी शादी हल्दी के उपाय) मिलाएं और उसमें चने की भीगी दाल और गुड़ मिलाकर अस्वस्थ व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारें और गाय को खिला दें। इस उपाय को आप मुख्य रूप से होलिका दहन वाले दिन आजमाएं। इससे आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद करेगा।
रंग खेलने वाली होली के दिन यदि आप अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के माथे पर हल्दी का तिलकलगाएंगी तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा। माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर की सभी ऊर्जाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। हल्दी गुरु बृहस्पति को मजबूत करती है। इसलिए यदि आप इसका तिलक किसी के माथे पर लगाएंगे तो रिश्ते में सौहार्द बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Holi 2023: होली की तिथि, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और महत्व
यदि आपके पास धन ज्यादा देर तक नहीं टिकता है और आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है तो होली के दिन आप हल्दी की 5 गांठ लें और उन सभी में सिंदूर लगाएं उनकी पूजा होलिका दहन के दिन करें और घर की तिजोरी या किसी भी धन वाले स्थान पर रख दें। इस उपाय से आपके पास पैसा लंबे समय तक टिका रहेगा और कभी भी व्यर्थ का धन खर्च नहीं होगा।
यदि आप कर्ज मुक्ति के उपाय ढूढ़ रहे हैं तो आपको होलिका दहन के दिन और रंगों की होली वाले दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाना चाहिए। इस उपाय से आपके जीवन का बड़ा से बड़ा उपाय भी दूर होगा और धन के मार्ग खुलेंगे।
होली के दिन किए गए हल्दी के कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।