मां लक्ष्‍मी करेंगी कृपा, नवरात्रि में इस चमत्कारी फूल से करें ये उपाय

नवरात्रि के पर्व पर देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्न करने के लिए इस तरह करें गुड़हल के फूल के उपाय। 

navratri totke for money tips

देवी-देवताओं को फूल अर्पित करने की परंपरा बहुत पुरानी है। हर देवी-देवता को अलग-अलग फूल प्रिय होता है। नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा को समर्पित होता है और इस त्योहार पर देवी दुर्गा के सभी नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा का अवतरण माता लक्ष्‍मी, पार्वती और देवी सरस्वती से हुआ है।

ऐसे में नवरात्रि में देवी दुर्गा के साथ-साथ इन तीनों देवियों को भी प्रसन्न करने के उपाय जरूर करने चाहिए। खासतौर पर अगर आपको आर्थिक लाभ चाहिए तो देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय और चमत्कारी पुष्प, उन्हें जरूर अर्पित करें।

देवी लक्ष्‍मी को कमल के साथ-साथ गुड़हल का फूल भी जरूर अर्पित करें। यह बहुत ही दिव्‍य फूल है। लाल रंग का गुड़हल अर्पित करने से देवी लक्ष्‍मी प्रसन्‍न हो जाती हैं। भोपाल के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी बताते हैं, 'लाल रंग देवी दुर्गा को अति प्रिय होता है। ऐसे में लाल गुलाब और गुड़हल का फूल देवी लक्ष्‍मी को जरूर अर्पित करना चाहिए। '

hibiscus flower astro remedies in navratri for money

कब करें देवी लक्ष्‍मी को लाल गुड़हल का फूल अर्पित?

आपको देवी लक्ष्‍मी को मंगलवार और शुक्रवार के दिन गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। यह दोनों ही दिन देवी को यह चमत्कारी फूल अर्पित करने पर आपको आर्थिक लाभ होता है। यदि आपको धन हानि हुई है, तो उसकी भरपाई का मार्ग भी आपको मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में नए अवसर प्राप्त करने के लिए भी इस उपाय को आप अपना सकते हैं।

पितृ दोष दूर करने का उपाय

नवरात्रि में आप नियमित अभिजीत मुहूर्त में सूर्य को जल अर्पित करें और गुड़हल का फूल भी साथ में चढ़ाएं । दरअसल, पितृ दोष होने पर कुंडली में सूर्य कमजोर हो जाता है। ऐसे में सूर्य को मजबूत बनाने के लिए आप इस उपाय को अपना सकती हैं।

तिजोरी में रखें गुड़हल का फूल

आप अपनी तिजोरी में कपूर के साथ गुड़हल का फूल रखती हैं, तो इससे भी देवी लक्ष्‍मी आकर्षित होती हैं। आपको बता दें कि कपूर और गुड़हल नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदल देते हैं। ऐसे में यदि किसी कारणवश आपके पास पैसे नहीं टिक रहे हैं, तो यह टोटको नवरात्रि के पर्व पर जरूर करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें- दिवाली पर राशि अनुसार देवी लक्ष्‍मी को यूं करें प्रसन्न

Paise Kamane Ke Totke

मंगल दोष दूर करने के लिए

कुंडली में मंगल दोष है या फिर मंगल कमजोर है, तो जाहिर है कि विवाह होने में अड़चन आ रही होगी या फिर शादीशुदा जीवन में मुसीबतें आ रही होंगी। ऐसे में आप नवरात्रि में देवी लक्ष्‍मी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें और उसके साथ गुड़हल के फूल की माला चढ़ाएं, तो इससे आपको बहुत लाभ पहुंचेगा।

घर को नजर दोष से बचाने के उपाय

आपको नवरात्रि की अष्टमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर एक पानी के पात्र में गुड़हल का फूल रख देना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्‍मक शक्तियां और ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं और घर नजर दोष से भी बच जाता है।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP