herzindagi
lakshmi ganesh idol is good for home

Diwali 2022: लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Diwali 2022: दिवाली पूजा पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-08, 16:51 IST

Diwali 2022: दिवाली का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसे में भक्त दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी और गणेश की नयी प्रतिमा खरीदते हैं।

मार्केट में मिलने वाली किसी भी तरह की प्रतिमा को लेने से पहले आपको कुछ बिंदुओं को मस्तिष्क में जरूर रखना चाहिए।आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानते हैं कि लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

ऐसी होनी चाहिए गणेश जी की मूर्ति

lord ganesha

आप दिवाली पूजन पर गणेश जी की ऐसी मूर्ति लें जिसमें वो बैठे हुए हों। खड़े हुए गणेश जी की मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है। वहीं गणेश जी की सूंड पर भी विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए। घर के लिए हमेशा ऐसी मूर्ति लें जिसमें सूंड़ दाएं तरफ मुड़ी हुई हो। बाईं तरफ मूड़ी हुई सूंड व्यापारियों के लिए अच्छी मानी जाती है।

इसे भी पढ़ेंःDiwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

खंडित ना हो मूर्ति

मार्केट में गणेश और लक्ष्मी जी की ढेर सारी मूर्तियां खरीदी और बेची जाती हैं। इसी दौरान कई बार मूर्तियां किसी जगह से टूट जाती है। ऐसे में आप जब भी मूर्ति खरीदें ध्यान दें कि आपकी मूर्ति हर जगह से ठीक हो।

मूर्ति का रंग

मां लक्ष्मी का गुलाबी रंग मनपसंद माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप भी ऐसी ही मूर्ति लें जिसको बनाने के लिए गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया हो। साथ ही जिस मूर्ति पर काले रंग का इस्तेमाल किया गया हो उसे लेने से बचें। काले रंग को अशुभ माना जाता है।

कमल का फूल

कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है इसलिए पूजा के वक्त कमल के फूल का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि लक्ष्मी जी जिस मूर्ति में कमल का फूल लेकर बैठी होती है उसे शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंःघर की सुख समृद्धि के लिए भगवान शिव को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 10 चीज़ें

अलग-अलग होनी चाहिए मूर्ति

गणेश और लक्ष्मी जी मूर्ति मार्केट में एक साथ जुड़ी हुई और अलग-अलग भी मिलती है। एक साथ जुड़ी हुई मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है इसलिए कोशिश करें कि आप अलग-अलग मूर्ति लें।

गणेश जी के हाथ में हो मोदक

मूर्ति खरीदते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि गणेश जी के हाथ में मोदक जरूर हो। गणेश जी की मोदक वाली मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनका लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। अगर आप दिवाली पूजन से जुड़ा कोई और सवाल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।