हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव का पूजन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पूरे श्रद्धा भाव से और पूरी निष्ठा से शिव पूजन करता है उसे अवश्य ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। लेकिन शिव पूजन के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी बताया गया है और यह भी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति शिव पूजन के दौरान इन नियमों का पालन नहीं करता है उसे शिव कृपा नहीं मिलती है और जीवन में दुखों का आगमन भी होता है।
उन्हीं नियमों में से कुछ नियम हैं शिव पूजन के दौरान कुछ चीज़ों का उपयोग न करना। जी हां, घर की सुख समृद्धि के लिए शिव पूजन के दौरान यहां बताई गयी चीज़ों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें कौन सी हैं वो चीज़ें।