कहते हैं कि पति-पत्नी का प्यार आपसी समझ और विश्वास पर टिका होता है लेकिन कभीं कभार ऐसा होता है कि जाब या बिजनेस के चलते आपके जीवन साथी को कुछ सालों या महीनों के लिये आपसे दूर होना पड़ता है और आप एक अजीब सा अकेलापन फील करने लगती हैं। हम यह नही कहते कि दूर रहकर प्यार कम हो जाता है लेकिन आपको लाइफ में कुछ मिसिंग लगने लगता है। अगर आप भी कुछ ऐसा फील करने लगी हैं तो परेशान न हो अपनी लाइफस्टाइल में ये थोड़े से बदलाव लाकर आप अपने रिलेशन को भरपूर जी सकती हैं –
अगर आप के पति आपसे दूर हैं और किसी रीज़न से आप से बात नहीं कर पाए तो उनसे नाराज़ होकर निगेटिव विचार पैदा न करें। जब भी आपका फेथ लूज़ होने लगे तो उनके साथ बिताये अच्छे पलों को याद करें। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए धैर्य, विश्वास और वफ़ादारी पक्की नीव का काम करते हैं और आप इन तीनों के सहारे अपने रिलेशन को स्ट्रांग बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
अपने बीच के रोमांस को बनाये रखने के लिए साथ में कुछ एक्टिविटीज करें जैसे आजकल तो विडियो कालिंग इसका बहुत अच्छा ओप्शन है। ओनलाइन रहकर साथ में डिनर प्लान करें या फिर वो चीज़ें जो आपके पार्टनर को पसंद हो।अगर आप किसी पार्टी फंक्शन में जा रही हैं तो ड्रेस को लेकर उनका ओपिनियन ले और साथ ही फंक्शन से वीडियो काल करके उनकी कंपनी एन्जोय करें। इस तरह आप लोंन्ग डिस्टेंस की दूरी को थोड़ा कम फील करेंगी।
टाइम टू टाइम अपने पार्टनर को सरप्राइज़ देती रहे। कभी फूल भेजकर तो कभी उनका मनपसंद खाना आर्डर कर उनको चौका दें। और इसके लिए किसी अवसर का वेट न करें। जब भी मौका मिले उसने मिलने का प्लान बनाये और इस तरह आप लौन्ग डिस्टेंस को लव डेट में बदल दें। आपको देखकर शायद आपके पति ख़ुशी से चहक उठेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- लंच डेट पर दिखना है बेहद खास, रकुल प्रीत सिंह के इन आउटफिट्स से लें आईडिया
एक बेहतर रिश्ते के लिए जरूरी होता है कि कपल आपस में खूब बातचीत करें। मुद्दे चाहे जो भी हों बातचीत करना कम न करें। अगर किन्ही बातों को लेकर माहौल ख़राब होता दिखे तो तुरंत अपने बात करने का लहज़ा बदल ले या टोपिक ही चेंज कर दें। कभी फ्यूचर प्लानिंग तो कभी अपनी फीलिंग्स को भी बातों बातों में जाहिर करें। उनको हर पल महसूस करायें कि आप दूर रहकर भी उनके साथ ही हैं और इस तरह ये दूरी आपको और भी करीब ले आएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।