herzindagi
rakul preet outfts m

लंच डेट पर दिखना है बेहद खास, रकुल प्रीत सिंह के इन आउटफिट्स से लें आईडिया

अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंच डेट पर जा रही हैं तो रकुल प्रीत के इन आउटफिट्स से आईडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-17, 14:17 IST

जब भी पार्टनर के साथ बाहर जाने की बात होती है तो यकीनन मन काफी खुश होता है। लेकिन उस समय सबसे ज्यादा जो उलझन होती है, वह यह कि आखिर डेट पर क्या पहना जाए। तैयार होते समय आपको एक नहीं, बल्कि कई बातों का ध्यान रखना होता है। सबसे पहले तो आप ना तो बेहद सिंपल लगे और ना ही आपका लुक ओवर हो जाएं। आपको अपनी ब्यूटी को एक एलीगेंस और स्टाइल के साथ कैरी करना होता है। इसके अलावा आपको यह भी देखना होता है कि आप डेट पर किस टाइम जा रही हैं। मसलन, अगर आप नाइट पार्टी के लिए या डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो आप सीक्वेंस स्टाइल से लेकर गाउन तक पहन सकती हैं। लेकिन डे टाइम में आपको अपने आउटफिट का चयन बेहद सोच-समझकर करना होता है।

अगर आपने भी अपने पार्टनर से लंच टाइम पर मिलने का प्लान बनाया है और आप अपने आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूज हैं तो परेशान ना हो। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो लंच डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसे जरूर पढ़ें- रकुल प्रीत की तरह खूबसूरती चाहती हैं तो अपनाएं उनका फिटनेस और डाइट सीक्रेट

इससे आप अपने स्टाइल को एक एलीगेंस के साथ कैरी कर पाएंगी। आप रकुल के इन आउटफिट्स को देखकर खुद का स्टाइल भी आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं रकुल के कुछ बेहतरीन लुक्स-

पैंट सूट लुक

rakul preet outfts pantsuit

इस लुक में रकुल ने पिंक कलर का पैंट सूट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वैसे भी पिंक कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप रकुल के इस आउटफिट से आईडिया लें। इस लुक में रकुल ने label_deepikanagpal ब्रांड का पिंक पैंट सूट पहना है।

 

अपने इस लुक के साथ रकुल varnikaaroraofficial ब्रांड के लॉन्ग ईयररिंग कैरी किए हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रकुल ने tresmode ब्रांड के लाइट पिंक कलर के हील्स कैरी किए हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ रकुल यकीनन काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

शर्ट विद पैंट

rakul preet outfts shirt with pant

इस लुक में रकुल ने शर्ट विद पैंट यकीनन बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। इस लुक में रकुल ने Zara ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। रकुल ने ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ब्लू पैंट पहनी हैं। इसके साथ रकुल ने hcraftjewellery ब्रांड के लेयर्ड स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया है।

 

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रकुल ने अपनी शर्ट से मैचिंग ग्रीन कलर के stevemadden ब्रांड के पम्पस भी पहने हैं। मेकअप को रकुल ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में लो पोनीटेल बनाया है।

केप स्टाइल

rakul preet outfts cape

इस लुक में यकीनन बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। ब्रंच टाइम के लिए यह परफेक्ट डेट आउटफिट है। इस लुक में रकुल ने payaljaindesign ब्रांड का व्हाइट एंब्रायडिड आउटफिट कैरी किया है। अपने लुक और भी स्टाइलिश बनाने के लिए रकुल ने व्हाइट केप भी टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में रकुल ने silverstreakstore ब्रांड का नेकपीस पहना है। मेकअप को रकुल ने बेहद ही लाइट रखा है और हेयर्स में पोनीटेल लुक अपनाया है।

इसे जरूर पढ़ें- बिज़नेस वुमन बनने के पीछे है रकुलप्रीत सिंह का अपना लॉजिक

मोनोक्रोमेटिक लुक

rakul preet outfts monochrome

अगर आप लंच डेट पर एक यूनिक लुक चाहती हैं तो आपको रकुल का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में रकुल ने paulekaofficiel ब्रांड का पिंक कलर आउटफिट कैरी किया है। पिंक कलर के प्रिंटेड ब्लेजर को रकुल ने उसी प्रिंट के लूज पैंट के साथ टीमअप किया है। इसके साथ रकुल ने chanelofficial ब्रांड का स्टेटमेंट नेकपीस पहना है। मेकअप को लाइट ही रखा है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।