herzindagi
rakul preet singh saree is perfect for evening party MAin

ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, रकुल प्रीत सिंह की इन साड़ी से लें आईडिया

अगर आप पार्टी में कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-09-27, 10:37 IST

अमूमन महिलाएं बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर अधिकतर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। वेस्टर्न ड्रेसेस में आप भले ही खूबसूरत दिखे, लेकिन इंडियन ड्रेसेस भी उतनी ही ग्रेसफुल होती हैं और आप इसे किसी भी इवेंट में आसानी से पहन सकती हैं। इंडियन ड्रेस खासतौर से साड़ी को आप ऑफिस से लेकर केजुअल यहां तक कि पार्टीज में भी आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आप कॉकटेल पार्टी में साड़ी नहीं पहन सकतीं तो आप गलत हैं। साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है, बस जरूरी है कि आपका सलेक्शन सही हो।

इसे भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस निभाएंगी श्रीदेवी का किरदार, खूबसूरती के मामले में नहीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस्स से कम

rakul preet singh saree is perfect for evening party inside

 अगर आप भी शाम को कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं और कुछ वेस्टर्न नहीं पहनना चाहतीं तो रकुल प्रीत सिंह की इस साड़ी पर जरा एक बार नजर डालिए। दे दे प्यार दे की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिंग सेंस जबरदस्त है और आप बेहद आसानी से उनकी इस साड़ी को इवनिंग पार्टी में पहन सकती हैं

 


इस लुक में रकुल प्रीत सिंह ने तरूण ताहिलयानी द्वारा डिजाइन की गई चारकोल ग्रे कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी का एब्रायडरी वर्क व बार्डर पर स्टोन्स इसे एकदम खास बना रहे हैं। यह साड़ी सिंपल होते हुए भी एकदम यूनिक लुक दे रही है। खासतौर से, अगर आप किसी दोस्त की शादी या कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो बेझिझक इस साड़ी को चुन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिज़नेस वुमन बनने के पीछे है रकुलप्रीत सिंह का अपना लॉजिक

rakul preet singh saree is perfect for evening party inside

 


रकुल ने इस साड़ी के साथ jatinmorjewels ब्रांड के baguette and marquise-cut कॉकटेल ईयररिंग पहनी हैं। वहीं अगर बात मेकअप की हो तो रकुल ने ईवनिंग पार्टी को ध्यान में रखते हुए आईज पर अधिक फोकस किया है और लिप्स में लाइट कलर को अप्लाई किया है। हेयरडू में भी रकुल ने बालों को ओपन ही रखा है और उसके कर्ली लुक दिया है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।