रकुलप्रीत जल्द ही नीरज पांडे की फ़िल्म ‘अय्यारी’ में लीड किरदार निभाती नज़र आएंगी। रकुल ने यारियां से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, मगर दक्षिण में वह काफी फ़िल्में करती रही हैं। पांच सालों के करियर में उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना लिया है। लेकिन, बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि रकुलप्रीत एक्टिंग के अलावा एक बिजनेस वुमन भी हैं। जी हां, रकुल ने खुद हमारे साथ ख़ास बातचीत में स्वीकारा कि वह जिम बिज़नेस में हैं।
रकूल बचपन से ही काफी एक्टिव और मेहनती रही हैं। उन्हें लगातार काफी काम करने के मौके मिलते रहे हैं। उनकी मम्मी उनको हमेशा ऐक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी में व्यस्त रखती थीं। फिटनेस को लेकर भी रकूल हमेशा से सजग रही हैं। इसलिए उनकी यह चाहत थी कि वह जिम बिजनेस में आयें। रकुल बताती हैं कि वह अपनी खुशी के लिए ये सब कर रही हैं। अपने इस बिज़नेस के बारे में बताते हुए कहा कि उनके तीन जिम है और वह काफी अच्छे तरीके से रन हो रहे हैं। एक तो विशाखापट्टनम में है और दो हैदराबाद में हैं।
रकुल कहती हैं कि मैं हमेशा इसमें आगे बढ़ना चाहती थीं। “मुझे एक्टिंग के साथ बिज़नेस संभालने में कोई परेशानी नहीं होती है। मेरे पास दिन के 24 घंटे होते हैं और मैं इसे पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेती हूँ। मैं हमेशा रियलिटी के करीब रही हूं, मेरे दिमाग में अभी भी ये सिंक नहीं हुआ है कि मैं एक एक्टर हूं। मुझे लगता है कि इंसान को हमेशा अपने आप को सेफगार्ड करके भी चलना चाहिए।“
Read More: इन एक्ट्रेसेस से रोल को बदले की गई थी सेक्स की डिमांड
रकुल ने कहा, “मेरा बचपन से ही स्टेमिना अच्छा रहा है, क्योंकि मैं स्पोर्ट्स काफी खेला करती थी। आर्मी बैकग्राउंड से होने के कारण भी मेरे घर में फिटनेस का माहौल रहा है। मां हमेशा अनहेल्दी खाने पर रोक लगाती रहती थीं। मैं बचपन से ही सारे फॉर्मस सीख लिये थे। बचपन से ही हमें दिन भर कोई न कोई क्लासेज करवाये जाते थे।“ आपको बता दें कि रकुल बचपन से ही घुड़सवारी, स्विमिंग़, डांस जैसी चीजें सीखती रही हैं।
रकुल कहती हैं कि वो जानती हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में सेल्फ लाइफ कम होती है। इसलिए उन्हें लगता है कि इस तरह के बिज़नेस करते रहना चाहिए। रकुल कहती हैं कि 31 की उम्र के बाद अभिनेत्रियां लकी रहीं तो ही उन्हें काम करने का मौका मिलता है वरना नहीं मिलता। कई अभिनेत्रियां इस बात से भी दुखी हो जाती हैं कि एक समय आने के बाद उन्हें काम नहीं मिल पाएगा और फिर उन्हें अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए कम उम्र से ही रकुल ने काम की भी शुरुआत की और बिज़नेस की भी।
रकुल अभी 25 साल की हैं और कहती हैं कि मैं फिटनेस, फूड और फ़िल्मों में भी किसी तरह का बिज़नेस कर रही हूं। रकुल कहती हैं कि उन्हें खाना बहुत पसंद है। वो बहुत खाती हैं खूब खाने के बाद जिम चली जाती हैं। फ़िल्मों से प्यार है तो एटिंग कर रही हैं, कभी फ्यूचर में यह मुमकिन है कि वह फूड को लेकर भी कुछ शुरुआत करेंगी। फ़ूड की इतनी शौक़ीन रकुल का कहना है कि मैं “फ़ूड खाना पसंद करती हूँ बनाना नहीं।“ आपको बता दें कि रकूल अंडे उबालने के अलावा कुछ करना पसंद नहीं करती हैं। रकुल को इसके अलावा घूमने फिरने और किताबें पढ़ने का भी शौक है।
हर दिन योग और परफेक्ट डाइट को फॉलो करती हैं रकुल। रकुल ने अपने दिनचर्या के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं सुबह गर्म पानी पीती हूँ और चाय, कॉफ़ी को पूरी तरह अवॉयड करती हूँ। ग्रीन टी का भी इस्तेमाल मैं कम ही करती हूँ, ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हूँ। खाने में मैं अंकुरित आहार और स्टीम राइस खाना पसंद करती हूँ। शाम को मैं अपनी छोटी-मोटी भूख को मिटाने के लिए चाट खाती हूँ, इसमें फैट कम होता है और यह टेस्टी भी होता है। डिनर में मैं सलाद या फ्रूट्स खाती हूँ और दही खाती हूँ।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।