अगर भारतीय सिनेमा के इतिहास को खंगाला जाए तो आपको कई सारे किस्से, कहानियां और प्रेम कथाएं सुनने को मिलेंगी। इन सभी में सबसे रोचक प्रेम कथाएं हैं जो बॉलीवुड के इतिहास को मसालेदार बनाती हैं। कुछ प्रेम कहानियां हैं, जिन्हें मुकाम हासिल हुआ तो कुछ बीच रास्ते पर बिखर गईं। कुछ प्रेम कहानियों में ससपेंस है तो कुछ में एक्शन। वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र और वेटरेन एक्ट्रेस हेमा मालिनी की शादी किस्सों से भरी हुई है। इस प्रेम कहानी में इमोशन, ड्रामा और एक्शन सभी कुछ था।
बात तब की है जब धर्मेंद्र और हेमा दोनों ही एक दूसरे के प्यार के रंग में रंग चुके थे। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे। हेमा को यह बात पता थी। साथ ही हेमा यह भी जानती थीं कि धर्मेंद्र उनसे बेहद प्यार करते हैं मगर अपनी पहली वाइफ से वह कभी अलग नहीं होंगे।
इसे जरूर पढ़ें: 250 करोड़ रुपए की जायदाद की मालकिन हैं Dream Girl हेमा मालिनी
हेमा मालिनी की मां जया दोनों के अफेयर से वाकिफ थी। जया को हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते से एतराज था क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे। वर्ष 2017 में आई राइटर राम कमल मुखर्जी की किताब 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में हेमा मालिनी की शादी से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया गया है। इन किस्सों में से एक है धर्मेंद्र द्वारा हेमा मालिनी और एक्टर जितेंद्र की शादी को तुड़वाना।
जी हां, आपको सुन कर आश्चर्य हो रहा होगा। हेमाा मालिनी और जितेंद्र की शादी होने वाली थी, यह बात सच है। मगर यह बात भी सच है कि दोनों ने एक दूसरे को कभी डेट नहीं किया। दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त थे। हेमा की मां जया को जब इस बात की भनक लगी कि धर्मेंद्र और हेमा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तब उन्हें हेमा की शादी करवा देने के अलावा कोई भी दूसरा रास्ता नजर नहीं आया।हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र देते थे रिश्वत
उस वक्त हेमा और जितेंद्र की दोस्ती के चर्चे चारों ओर थे और धर्मेंद्र को यह बात पसंद नहीं थी। वह हेमा और जितेंद्र को लेकर सहज सोच नहीं रख पाते थे। उस दौरान हेमा और चितेंद्र फिल्म दुल्हन और खुशबू में साथ काम कर रहे थे। कई बार धर्मेंद्र फिल्म सेट पर पहुंच कर यह जायजा भी लिया करते थे कि हेमा और जितेंद्र के बीच कुछ न हो। वहीं दूसरी तरह हेमा की मां जया हर दिन उन्हें जितेंद्र से शादी कर लेने के लिए समझाती थीं।हेमा मालिनी के स्टाइल की कहानी को जानने के बाद आप भी कहेंगी, 'वो ही हैं 'Dream Girl'
इसे जरूर पढ़ें: हेमा के करीब जाने के लिए धरम जी ने दी थी रिश्वत, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 9 Rare तस्वीरों के साथ जानिए कुछ फैक्ट्स
एक दिन किसी तरह से जया ने जितेंद्र के परिवार और हेमा की मीटिंग कर दी। जितेंद्र के परिवार को भी हेमा बहुत पसंद आईं। वह भी चाहते थे कि हेमा और जितेंद्र की शादी हो जाए। एक वक्त ऐसा भी आया जब जितेंद्र और हेमा ने अपने परिवार के आगे घुटने टेक दिए और शादी के लिए तैयार हो गए। दोनों ही अपने परिवार सहित शादी के लिए मद्रास पहुंचे। मगर, जब यह बात धर्मेंद्र को पता चली तो वह जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी को लेकर मद्रास पहुंच गए। बेहद फिल्मी अंदाज में धर्मेंद्र की एंट्री हुई।हेमा मालिनी के बारे में कितना जानती हैं आप, क्विज खेलें और जानें
किताब के मुताबिक वह उस वक्त नशे में चूर थे। हेमा की मां जया ने धर्मेंद्र से यह तक कह दिया था 'मेंरी बेटी की जिंदगी से निकल जाओ। तुम शादीशुदा हो।' मगर, धर्मेंद्र यही कहते रहे 'मुझे हेमा से एक बार बात करने दो' बड़ी मुश्किल के बाद जया ने हेमा और धर्मेंद्र को अकेले में बात करने दी।
इस बातचीत के बाद हेमा ने जितेंद्र से शादी के लिए इंकार कर दिया। इस बेजती के बाद जितेंद्र अपने परिवार के साथ वहां से चले गए। वर्ष 1974, 18 अक्टूबर को जितेंद्र ने गर्लफ्रेंड शोभा से शादी कर ली वहीं हेमा और धर्मेंद्र ने धर्म बदल कर वर्ष 1980, 2 मई को साउथ इंडियन स्टाइल में शादी कर ली।बॉलीवुड हिरोइन्स क्या खाती हैं कि बढ़ती उम्र नज़र ही नहीं आती
Imgae Credit:pinterest/perbeensultana05/vintage-bollywood, pinterest/aslamsiddiqui9/bollywood
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों