Birthday Special: हेमा मालिनी के स्टाइल की कहानी को जानने के बाद आप भी कहेंगी, 'वो ही हैं 'Dream Girl'

हेमा मालिनी के स्टाइल के बारे में जब आप एक बार जान जाएंगी तो ये सवाल खुद से कभी नहीं करेंगी कि इन्हें 'Dream Girl' क्यों कहा जाता है!

thro back thrusday hema malini main

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। ड्रीम गर्ल 16 अक्टूबर 1948 में पैदा हुई थीं और 2019 में वो 71 साल की हो गई हैं, लेकिन हेमा जिस स्टाइलिश तरह से खुद रहती हैं और जितना फिट उन्होंने खुद को रखा है ये कहना गलत नहीं होगा कि वो वाकई लाजवाब हैं। स्टाइल के मामले में बॉलीवुड ने कई दौर देखें हैं। ये दौर अच्छे भी रहे हैं और बुरे भी, लेकिन नजरअंदाज करने वाले तो नहीं रहे हैं। लेकिन इनमें जो सबसे हिट रही हैं, वो हैं- हेमा मालिनी।

पुराने समय में कई लेयर वाली साड़ियों पर बड़े बन से लेकर साधना कट हेयरस्टाइल उस समय हर किसी का फेवरेट ट्रेंड रहा था और जहां से ये इंडियन बॉलीवुड फैशन के नाम से भी पुकारा गया। बॉलीवुड में उस समय भी ऐसे बहुत सारी एक्ट्रेस थीं जो कुछ भी पहनकरकमाल ही लगती थीं। इनमें से एक हैं - हेमा मालिनी

'सपनों का सौदागर' (1968) हेमा मालिनी की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने मुख्य भुमिका निभाई थी। बहुत सारी फिल्मों में उन्होंने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और देव आनंद के साथ काम किया है। लेकिन आज भी इन्हें "Dream Girl" के नाम से ज्यादा जाना जाता है। हेमा मालिनी का ये शुरुआती नाम है जो अब तक जारी है। जिस तरह से इनके फल्मों का ग्राफ चेंज होता गया वैसे ही इनका फैशन का ग्राफ भी चेंज होता गया।

हेमा मालिनी का 80's का retro स्टाइल

thro back thrusday hema malini inside

अगर जब भी एक्सपेरीमेंटल फैशन की बात होती है तो हेमा मालिनी का नाम जरूर लिया जाता है। इन्होंने सबकुछ ट्राय किया हुआ है। लेकिन इन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं पहना जिसमें वो अनकम्फर्टेबल हों। ये हमेशा अपने लुक और स्क्रीन स्टाइल को लेकर सचेत रहती हैं। लेकिन फिल्म 'जुगनु' और इनके रियल हसबैंड धर्मेंद्र के साथ जो भी फिल्म रही उसमें इनका फैशन स्टाइल सुपरहिट रहा है जो कई लेडिज़ आज भी फॉलो करती हैं। फिल्म 'जुगनु' में इन्होंने सुंदर Victorian hat पहना था और फिल्म 'सपनों का सौदागर' में इन्होंने लहंगा चोली पहनी थी जिसके साथ इन्होंने एक तरफ बाल किए थे। जिस तरह से हर फिल्म में इनका रोल बदला हुआ था वैसे ही उनका फैशन स्टाइल भी बदला हुआ होता था। अब जैसे वो आज के समय में जो मूवी प्रीमियर और इवेंट्स अटेंड करती हैं तो वे साड़ी ही पहनना ही पसंद करती हैं। जिसके साथ वे मोटा काजल लगाती हैं और bun बनाती हैं। फिल्म 'शरीफ बदमाश' में इन्होंने बॉलीवुड लीजेंड देव आनंद के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इसमें ये शहर की लेडी बनीं थीं जो साड़ी और सुंदर ज्वेलरी पहनती हैं। इस फिल्म में ये बेहद सुंदर लगी थीं।

इसे जरूर पढ़ें- जिंदगी के आखिरी दिनों में खुद को तनहा महसूस करती थीं स्मिता, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

हेमा मालिनी - 'The Dream Girl'

thro back thrusday hema malini inside

बहुत ही सिंपल आउटफिट्स को पूरे स्टाइल के साथ carry करने का तरीका हेमा मालिनी ने ही बॉलीवुड को सीखाया है। काले पैंट के साथ crisp white शर्ट पहनने की इनकी आदत रही है जिसमें वो काफी स्मार्ट और कॉन्फीडेंट लगती हैं। इनका सबसे अनोखा लुक फिल्म 'नया जमाना' में रहा था। जिसमें इन्होंने विंग्ड आईलाइनर और जो ज्वैलरी कैरी किए थे वो ताबिलेतारीफ था।

अगर ट्रेडिशन की बात करें तो, हेमा मालिनी ने सारे ट्रेडिशनल्स को फिल्म 'सीता और गीता' में तोड़ा था। 70's में जो हेयरस्टाइल और आईमेकअप कैरी किए जाते थे वो अधिकतर हेमा मालिनी से ही इंस्पायर होते थे। लेकिन इन सबमें भी जो चीज उन्हें अलग बनाती थी वो था उनका बोल्ड ब्लाउज़पहनने का फैसला जिसे उस समय की एक्ट्रेस पहनने से पहले दो बार सोचती थीं।

71 की उम्र में भी वो हैं fashion icon

thro back thrusday hema malini inside

इसे जरूर पढ़ें- केवल 5000 रुपए में करें सोनम कपूर के इस लुक को रिक्रिएट, यहां से करें सस्ते दामों पर शॉपिंग

बहुत सारे दशक पार हो चुके हैं लेकिन हेमा मालिनी का जादू अब भी कायम है। अगर आप भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट फॉलो करेंगी तो आप एक चीज नोटिस करेंगी कि उनको साड़ी से कुछ ज्यादा ही प्यार है। इसलिए वो साड़ियों में काफी सुंदर और प्यारी भी लगती हैं। अगर परंपराओं की बात करें तो हेमा ने भारतीय परंपरा भी काफी अच्छे तरीके से निभाएं हैं और इन्हें मानती भी हैं। आपको शायद मालूम होगा कि हेमा को भरतनाट्यम काफी अच्छे से आता है। हेमा ने अपनी बेटी की शादी में कमाल का भरतनाट्यम डांस भी किया था।

सही मायनों में हेमा दिल से देसी हैं इसलिए वो भारतीय नारी बनने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इन्होंने रेड कारपेट पर जो भारी गोल्ड और लाल रंग की कांजीवरम व बनारसी साड़ी पहनी हैं उनका ध्यान लोगों को अब तक है। साथ ही इनका फिल्म 'बागबान' का केरेक्टर कैसे भूला जा सकता है जिसमें इन्होंने सिंपल साड़ियों को भी काफी स्टाइलिश तरीके से पहना था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP