250 करोड़ रुपए की जायदाद की मालकिन हैं Dream Girl हेमा मालिनी

 इस आर्टिकल पढ़ें और जानें 71 वर्ष की उम्र में कितनी अमीर हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। 

hema malini house

बॉलीवुड की वेटरेन एक्‍ट्रेस एवं ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जो उम्र के 70वें पड़ाव पर आकर भी बहुत एक्टिव हैं। हेमा मालिनी की उम्र इस वक्‍त 71 वर्ष है। मगर, उनके चेहरे से आज भी नूर टपकता है। शायद इसकी वजह उनका एक्टिव रहना है। हेमा बेशक अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हो मगर राजनीति के क्षेत्र में वह आज भी एक्टिव हैं।

वर्ष 2019 में देश में हुए लोक सभा चुनाव में हेमा मालिनी ने मथुरा से बीजेपी की ओर से एमपी के लिए चुनाव लड़ा था और वह भारी बहुमत से जीत भी गई थीं। उस वक्‍त सरकारी नियमों के तहत जब उन्‍हें अपनी जायदाद का खुलासा करना पड़ा तो उन्‍होंने खुद को 250 करोड़ रुपए की जायदाद का मालिक बताया था।

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन और रेखा में से कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें Net Worth

गौरतलब है, वर्ष 2014 में जब लोक सभा चुनाव हुए थे तब हेमा मालिनी ने खुद को 178 करोड़ रुपए का मालिक बताया था। 5 वर्षों में उनकी नेट वर्थ 40 प्रतिशत बढ़ गई थी।

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्‍कड़ ने बताया कहां से होती हैं उनकी सबसे ज्‍यादा कमाई

चुनाव के दौरान जो एफिडेविट हेमा मालिनी ने सरकार को सौंपा था उसमें उन्‍हों अपनी पूरी संपत्‍ती का ब्‍योरा दिया था। उस वक्‍त हेमा मालिनी के पास एफिडेविट के अनुसार 5.61 लाख रुपए कैश थे। वहीं उनके हसबैंड धर्मेंद्र के पास 32,502 रुपए कैश थे। हेमा मालिनी के बैंक में 1.46 करोड़ रुपए जमा थे वहीं धर्मेंद्र के बैंक में 2 करोड़ रुपए जमा थे।

हेमा के पास 1.01 करोड़ रुपए की गाड़ी थ्‍ज्ञी और 2.91करोड़ रुपए के जेवर थे। वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हेमा मालिनी के पास 54.5 लाख रुपए के ही जेवर थे।करोड़ों रुपए के बने थे बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों के सेट, कीमत सुन लगेगा झटका

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) onMay 31, 2019 at 1:15am PDT

इतना ही नहीं वर्ष 2019 तक हेमा के पास 101.11 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी। वहीं वर्ष 2014 तक हेमा मालिनी 57.99 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं। वहीं धर्मेंद्र के पास वर्ष 2019 में 123.85 करोड़ की प्रॉपर्टी थी जबकि वर्ष 2014 में धर्मेंद्र के पास 106.55 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी। वर्ष 2014 में हेमा मालिनी 178.19 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्‍ती की मालकिन थी।ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के पास हैं ये 5 मेहंगी चीजें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

हेमा मालिनी के पास इस उम्र में भी कितना पैसा है और वह कितनी धनवान इसका अंदाजा उनकी नेट वर्थ जानकर आप सभी को हो गया होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP