Bigg Boss 13: हिना खान ने बताया ये चार कंटेस्टेंट है टॉप 4 में, पढ़े पूरी खबर

हिना खान अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए दिल्ली आई थी जहां उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 में चार कंटेस्टेंट को सबसे मजबूत दावेदार बताया

Hina Khan during her film promotion talks  about top four bigg boss news

टीवी दुनिया से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी चर्चा में है। हिना खान अपनी फिल्म 'हैक्ड' को लेकर और भी चर्चा में है। हाल में हिना खान ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली आई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिना खान ने फिल्म के अलावा बिग बॉस के बारे भी बात किया। हिना खान ने बताया की इस बार बिग बॉस में चार कंटेस्टेंट सबसे मजबूत दावेदार है। वही एक सवाल के जवाब में बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से मुझ से जुड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिना खान के सामने फिर हुआ Bigg Boss 13 के घर में हंगामा, सिद्धार्थ और असीम की भयंकर लड़ाई का क्या होगा अंजाम

Hina Khan during her film promotion talks  about top four bigg boss inside

हिना खान अपने फिल्म 'हैक्ड' के प्रोमोशन के लिए दिल्ली आई हुई थी। हिना खान के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के एक्टर रोहन शाह भी साथ में थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब हिना से बिग बॉस के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मेरे लिए बिग बॉस 13 सीजन में चार कंटेस्टेंट सबसे मजबूत लग रहे हैं। रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल'। आगे हिना ने कहां कि इन चरो में से कोई भी फिनाले में जीत सकता है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि एक मेहमान के तौर पर हिना खान बिग बॉस के घर में सबसे अधिक बार जा चुकी है।

वही फिल्म के बारे में बात करते हुए हिना खान ने बोल कि 'मैं उम्मीद करती हूं की दर्शक इसे पसंद करेंगे और सिनेमा घरों में इसे ज़रूर देखने जाएंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए हिना खान ने आगे कहां 'यह एक लड़की की कहानी है। जब लड़की की सभी चीजे मसलन उसका मोबाइल, लैपटॉप, मेल इत्यादि हैक हो जाता है तो एक दम से घबरा जाती है, लेकिन कुछ दिन बाद अचानक से उसमें एक नया जोश आ जाता है और उस हैकर के पीछे लग जाती है'।

Hina Khan during her film promotion talks  about top four bigg boss inside

वही एक सवाल में हिना खान से जब पुच गया कि इस फिल्म के बारे में कमल आर खान क्रिटिक किया है तो हिना खान ने बोला कि 'सब की अपनी-अपनी सोच है और अगर उनका कुछ कहां है तो उनका विचार हो सकता है। हिना खान पिछले कई दिनों से अपने फिल्मों के प्रोमोशन में यहां-वहा जाती रहती है।

हिना कहां ने फिल्म को लेकर अधिक उत्ससित भी दिखी। इन्होने कहां कि कुछ दिन पहले इस फिल्म की ट्रेलर को लोग ordinary बता रहे हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगों ने देखा और पसंद किया है, और उम्मीद है इसे देखने लोग ज़रूर सिनेमा घरों में जाएंगे। आगे एक सालव के जवाब में हिना खान ने कहा कि आप इस फिल्म को देखने जाएं तो इस फिल्म से ज़रूर कुछ सिख के जाएं।

इसे भी पढ़ें:हिना खान जब सुपरस्टार शाहरुख खान से फ्लाइट में मिली, जानें पूरा किस्सा

Hina Khan during her film promotion talks  about top four bigg boss inside

हिना खान ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्रेशन के बारे भी किया और बताया कि इस फिल्म में मैं एक डिप्रेशन लड़की का किरदार निभा रही हु और किरदार मेरे लिए नया है जो आज तक टीवी किरदार में नहीं निभाया था। वही अगर हिना खान की आने वाली फिल्मों की बात करे तो हिना खान बहुत जल्द वेब सीरिज Damaged Season 2 में नज़र आने वाली है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP