बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणवी स्टार सपना चौधरी हाल ही में मां बनी हैं। सपना चौधरी के मां बनने की खबर खुद उनके पति वीर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। बेटे के जन्म के बाद पति-पत्नी काफी खुश हैं। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से सपना चौधरी की प्रेग्नेंसी की खबर आ रही थी, हालांकि उन्होंने इसे कंफर्म नहीं किया था। बिग बॉस 11 में जलवा बिखरेने वाली सपना चौधरी के मां बनने की खबर को सुन फैंस लगातार उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। फिलहाल बच्चे की तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सपना जल्द फोटो भी शेयर करेंगी।
कौन हैं सपना चौधरी के पति
सपना चौधरी के पति वीर साहू हरियाणा के एक फेमस आर्टिस्ट हैं। साथ ही वह कई पंजाबी और हरियाणवी गानों में नजर आ चुके हैं। वीर हिसार के रहने वाले हैं और उन्होंने जनवरी में सपना चौधरी से शादी की थी। कुछ वक्त तक इस शादी को गुप्त रखा गया था, लेकिन बाद में वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपनी शादी की जानकारी शेयर की। वहीं सपना चौधरी ने ना सिर्फ अपनी शादी को बल्कि प्रेग्नेंसी की खबरों को भी अब तक छुपाए रखा था। बता दें कि सपना चौधरी और वीर पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट मैरेज कर ली। वहीं शादी की खबर छुपाए रखने पर लोग लगातार सपना चौधरी पर निशाना साध रहे हैं।
सपना चौधरी की फैमिली
बेटे के जन्म के बाद फैमिली काफी खुश है। हाल ही में अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में सपना चौधरी की मां ने बताया कि मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि नानी बनकर वह काफी खुश हैं। वहीं सपना चौधरी की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ वक्त तक इसे छुपाया गया था क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। यही वजह है कि शादी के बाद कोई प्रोग्राम नही रखा गया, जिसके कारण सपना की शादी की खबर लोगों के सामने नहीं आ सकी।
इसे जरूर पढ़ें: ये फोटो बताती हैं बिग बॉस के घर के बाहर भी ये हैं सपना चौधरी के दोस्त
लोगों के भद्दे कमेंट पर वीर साहू ने निकाली भड़ास
बॉलीवुड में डेब्यू
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों