herzindagi
happy birthday sapna choudhry main

सपना चौधरी: अपने शौक को अपना करियर बनाना सीख सकते हैं इनसे

शौक को किस तरह से करियर बनाया जाता है और उससे कैसे प्रसिद्धी पाई जाती है यह कोई सपना चौधरी से सीख सकता है। हरियाण की शकीरा उर्फ सपना चौधरी को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-25, 12:41 IST

हरियाणा की शकीरा के नाम से फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का आज बर्थडे है। हरियाणा की शकीरा पढ़कर कुछ लोग इसे अतिशयोक्ति कह सकते हैं। लेकिन यह नाम मैंने खुद अपने ऑफिस में काम कर रहे एक हरियाणवी लड़के से सुना है। अगर लड़के किसी को शकीरा बुलाए तो ये सच में ही गर्व की बात है और सपना चौधरी पर इसलिए ही आज पूरा देश गर्व करता है। 

सिंपल डांस स्टेप और डेयरिंग काम 

happy birthday sapna choudhry inside

सपना चौधरी वह हैं जिन्होंने अपने शौक को अपना करियर बनाया। वे उस राज्य से आती है जहां लड़कियों से आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं होती है। वैसे राज्य में खुलकर हजारों लोगों के समाने डांस करना एक बहुत ही डेयरिंग काम है। इस डेयरिंग काम को सपना चौधरी हंसते हुए करती हैं और अपना करियर बनाती हैं। तभी तो आज बॉलीवुड में भी लोग उनका नाम जपते हैँ।

उनकी खासियत है कि वे बहुत ही सिंपल स्टेप में डांस करती हैं जिन्हें हर कोई कॉपी कर सकती है। तभी तो यूट्यूब में उनके नाम पर कोई छोटी सपना चौधरी के नाम से अपने वीडियो अपलोड कर रही है तो कोई लड़का मेल सपना चौधरी के नाम से अपने वीडियो अपलोड कर रहा है। 

बेटी हो तो ऐसी

happy birthday sapna choudhry inside

काम, काम होता है और कर्म ही पूजा है। यह एक चीज सपना चौधरी से सीखी जा सकती है। अब भी बहुत से लोग उनका नाम सुनकर कतराते हैं लेकिन उनके डांस के स्टेप और गाने पर पार्टी में ठुमके सब लगाते हैं। उन लोगों से हम एक सवाल हम पूछना चाहेंगे? क्या आप कभी समाज के खिलाफ जाकर ऐसे खुलकर स्टेज में डांस कर सकते या सकती हैं? 

वह भी वहां जहां लड़कियों को घूंघट में रखा जाता है। जहां की सरकारी मैगजीन तक में गर्व से घूंघट का महिमामंडन किया जाता है। 

शायद नहीं... 

इसलिए तो एक ही सपना चौधरी है और रहेगी। 

बिग बॉस में भी आई

happy birthday sapna choudhry inside

यह सपना चौधरी की खुद की काबिलियत है कि वह बिग्ग बॉस में आई और वहां से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। वह भी लोगों को हंसाकर और वहां से दोस्त बनाकर निकली। 

मेरी नजर में ऐसी है सपना चौधरी... जो अपने शौक को पूरा करती हैं। बोल्ड है। समाज से डरती नहीं है लेकिन अपने कपड़ों में अपने शर्म को भी बरकरार रखती है। उस सपना चौधरी को हर ज़िदंगी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। 

 

देखें ये वीडियो

अगर किसी को हर जिंदगी द्वारा दिया गया नाम, हरियाणा की शकीरा अतिशयोक्ति लगता है तो उसका ये वीडियो देखें और फिर बतायें की क्या ये नाम देना गलत है? 

 

 

 

View this post on Instagram

Pawan Ji, yeh video mein aapko dedicate karna chahti hoon. Bhagwaan aapko saari khushiya de... all the best & god bless you :-) @pawanchawla2010 #liveperformance #danceperformance #haryana

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) onAug 1, 2018 at 1:59am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।