हरियाणा की शकीरा के नाम से फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का आज बर्थडे है। हरियाणा की शकीरा पढ़कर कुछ लोग इसे अतिशयोक्ति कह सकते हैं। लेकिन यह नाम मैंने खुद अपने ऑफिस में काम कर रहे एक हरियाणवी लड़के से सुना है। अगर लड़के किसी को शकीरा बुलाए तो ये सच में ही गर्व की बात है और सपना चौधरी पर इसलिए ही आज पूरा देश गर्व करता है।
सिंपल डांस स्टेप और डेयरिंग काम
सपना चौधरी वह हैं जिन्होंने अपने शौक को अपना करियर बनाया। वे उस राज्य से आती है जहां लड़कियों से आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं होती है। वैसे राज्य में खुलकर हजारों लोगों के समाने डांस करना एक बहुत ही डेयरिंग काम है। इस डेयरिंग काम को सपना चौधरी हंसते हुए करती हैं और अपना करियर बनाती हैं। तभी तो आज बॉलीवुड में भी लोग उनका नाम जपते हैँ।
उनकी खासियत है कि वे बहुत ही सिंपल स्टेप में डांस करती हैं जिन्हें हर कोई कॉपी कर सकती है। तभी तो यूट्यूब में उनके नाम पर कोई छोटी सपना चौधरी के नाम से अपने वीडियो अपलोड कर रही है तो कोई लड़का मेल सपना चौधरी के नाम से अपने वीडियो अपलोड कर रहा है।
बेटी हो तो ऐसी
काम, काम होता है और कर्म ही पूजा है। यह एक चीज सपना चौधरी से सीखी जा सकती है। अब भी बहुत से लोग उनका नाम सुनकर कतराते हैं लेकिन उनके डांस के स्टेप और गाने पर पार्टी में ठुमके सब लगाते हैं। उन लोगों से हम एक सवाल हम पूछना चाहेंगे? क्या आप कभी समाज के खिलाफ जाकर ऐसे खुलकर स्टेज में डांस कर सकते या सकती हैं?
वह भी वहां जहां लड़कियों को घूंघट में रखा जाता है। जहां की सरकारी मैगजीन तक में गर्व से घूंघट का महिमामंडन किया जाता है।
शायद नहीं...
इसलिए तो एक ही सपना चौधरी है और रहेगी।
बिग बॉस में भी आई
यह सपना चौधरी की खुद की काबिलियत है कि वह बिग्ग बॉस में आई और वहां से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। वह भी लोगों को हंसाकर और वहां से दोस्त बनाकर निकली।
मेरी नजर में ऐसी है सपना चौधरी... जो अपने शौक को पूरा करती हैं। बोल्ड है। समाज से डरती नहीं है लेकिन अपने कपड़ों में अपने शर्म को भी बरकरार रखती है। उस सपना चौधरी को हर ज़िदंगी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
देखें ये वीडियो
अगर किसी को हर जिंदगी द्वारा दिया गया नाम, हरियाणा की शकीरा अतिशयोक्ति लगता है तो उसका ये वीडियो देखें और फिर बतायें की क्या ये नाम देना गलत है?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों